मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति के हितग्राहियों से मिले
गुरुवार, 26 अगस्त 2021
Comment
मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति के हितग्राहियों से मिले
लायंस क्लब के वैक्सीनेशन सेंटर का किया दौरा
रतलाम । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने रतलाम भ्रमण के दौरान लायंस क्लब में आयोजित किये गए टीकाकरण सत्र में जाकर वैक्सीन लगवा रहे हितग्राही से चर्चा की तथा यहीं पर मौजूद कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना से नियुक्ति प्राप्त हितग्राहियों से भी चर्चा की एवं उन्हें आगामी जीवन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया । उसके पश्चात लायंस क्लब में स्थापित किए गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया तथा यहां पर उन्होंने वेक्सीन लगवाने आए स्वामी देव स्वरूपानंद से चर्चा की तथा उनसे पूछा कि वह कौन सा डोज लगवा रहे हैं । स्वामी देव स्वरूपानंद ने बताया कि उनका यह दूसरा डोज है और उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं है। इसी तरह मुख्यमंत्री ने वैक्सीनेटर सुश्री आरती राठौर और प्रीति गहलोत से भी चर्चा की तथा उनकी हौसला अफजाई की। मुख्यमंत्री ने रतलाम की रोबिन हुड आर्मी के कार्यकर्ताओं से भी चर्चा की तथा उनसे पूछा कि वे किस तरह से गरीब लोगों की मदद करते हैं। निरीक्षण के दौरान अधिकारीगण एवं जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे।
0 Response to " मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति के हितग्राहियों से मिले "
एक टिप्पणी भेजें