32 करोड़ की 37 योजनाओं की मिली स्वीकृति
32 करोड़ की 37 योजनाओं की मिली स्वीकृति
जावरा विधायक डॉ. पाण्डेय की अनुशंसा पर बनी यह योजना
जावरा। विधानसभा क्षेत्र में सभी ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल की उपलब्धता के लिए सतत प्रयास किये जा रहे है। दोनों विकासखंडो में 37 स्थानों की 32 करोड 20 लाख रु की नल जल योजनाओं की स्वीकृति मिली है।
विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय विगत लम्बे समय समय से ग्रामीण क्षेत्र में सुलभ पेयजल की उपलब्धता के लिए सतत प्रयास कर रहे है। बीते दिनों डॉ. पाण्डेय ने जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर से नल कनेक्शन से पेयजल की उपलब्धता हेतु जावरा व पिपलोदा विकासखंड के ग्रामो की योजनाओं की अनुशंसा की थी जिनकी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने स्वीकृति प्रदान की है। जल जीवन मिशन के द्वितीय चरण में जावरा विकासखंड के 19 स्थानों व पिपलोदा विकासखंड के 18 स्थानों की योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। डॉ. पाण्डेय द्वारा अनुशंसित योजनाओं में जावरा विकासखंड के ग्राम बहादुरपुर जागीर, कुम्हारी, मुंडलाराम, पिपल्याजोधा, रिंगनोद, ढोढर, असावती, रसूलपुर, बामनखेडी, रोला, गोंदी धर्मसी, गोंदी शंकर, लालाखेडा, गोठडा, इस्माईलपुरा, बनवाडा, नंदावता,ताराखेडी,सरसौदा को स्वीकृति दी गई। पिपलोदा विकासखंड के ग्राम बडायला चौरासी, पंचेवा, रणायरा, मामटखेडा, नवेली, पिन्गराला, बरगढ़, रीछादेवडा, कुशलगढ़, कमलाखेडा, कंसेर, बिलन्दपुर, चिपिया, गुडरखेडा, माननखेडा, अरनियागुर्जर, हल्दुनी व झांझाखेडी की योजनाए स्वीकृत हुई है।
0 Response to " 32 करोड़ की 37 योजनाओं की मिली स्वीकृति"
एक टिप्पणी भेजें