लखनऊ
के बाद गुना
मे
हुई मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर
वाल्मिकी समाज ने दर्ज कराई शिकायत
गुना।उर्दू
के प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा की मुश्किलेंकम होने
का नाम नहीं ले रही हे। लखनऊ के बाद मुनव्वर राणा के खिलाफ मध्य
प्रदेशके
गुना में भी एफआईआर दर्ज की गई है।सूत्रो की माने तो
महर्षि वाल्मिकी को लेकर विवादितबयान दिए जाने के बाद मुनव्वर राणा के
खिलाफ यह दूसरी एफआईआर है । मुनव्वर राणा के खिलाफ गुना में धारा 505(2) के
तहत मुकद्दमा दर्ज किया गयाहै। इसमें तीन वर्ष के कारावास या आर्थिक
दण्ड या दोनों की सजा दी जा सकतीहै। एफआईआर लखनऊ थाने में भेजी गई। ताकि यह
शिकायत मूल मुकद्दमे के साथसंबद्ध की जा सके। यानी मामले की जांच और
आगे की कार्रवाई लखनऊ पुलिसद्वारा ही की जाएगी। गुना में वाल्मिकी
समाज द्वारा एक ज्ञापन देकर मुनव्वर राणा के खिलाफएफआईआर
दर्ज करने की मांग की गई थी। इस दौरान समाज ने चेतावनी जारी की थीकि
अगर एफआईआर नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में सफाई व्यवस्था ठप कर दीजाएगी।
इसके बाद तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली,
औरदेहाती
नालसी लखनऊ भेज दी। बता दें कि मुनव्वर
राणा ने महर्षि वाल्मिकी की तुलना तालिबान से की थी।जिसे
लेकर वाल्मिकी समाज में काफी ज्यादा आक्रोश है। उन्होंने कहा था कितालिबानी
उतने ही आतंकी हैं, जितने
रामायण लिखने वाले वाल्मिकी! वाल्मिकीरामायण लिखते हैं और वह देवता हो जाते हैं
जबकि उससे पहले वह डाकू थे।मुनव्वर राणा ने कहा कि आदमी का किरदार
बदलता रहता है।
0 Response to "लखनऊ के बाद गुना मे हुई मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर"
0 Response to "लखनऊ के बाद गुना मे हुई मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर"
एक टिप्पणी भेजें