-->

Featured

Translate

लखनऊ के बाद गुना मे हुई मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर
f

लखनऊ के बाद गुना मे हुई मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर

 

      लखनऊ के बाद गुना मे हुई मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर

       वाल्मिकी समाज ने दर्ज कराई शिकायत

          

गुना। उर्दू के प्रख्यात शायर मुनव्वर राणा की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हे। लखनऊ के बाद मुनव्वर राणा के खिलाफ मध्य प्रदेश के गुना में भी एफआईआर दर्ज की गई है।सूत्रो की माने तो महर्षि वाल्मिकी को लेकर विवादित बयान दिए जाने के बाद मुनव्वर राणा के खिलाफ यह दूसरी एफआईआर है । मुनव्वर राणा के खिलाफ गुना में धारा 505(2) के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। इसमें तीन वर्ष के कारावास या आर्थिक दण्ड या दोनों की सजा दी जा सकती है। एफआईआर लखनऊ थाने में भेजी गई। ताकि यह शिकायत मूल मुकद्दमे के साथ संबद्ध की जा सके। यानी मामले की जांच और आगे की कार्रवाई लखनऊ पुलिस द्वारा ही की जाएगी। गुना में वाल्मिकी समाज द्वारा एक ज्ञापन देकर मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई थी। इस दौरान समाज ने चेतावनी जारी की थी कि अगर एफआईआर नहीं की गई तो पूरे प्रदेश में सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी। इसके बाद तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज कर ली, और देहाती नालसी लखनऊ भेज दी। ता दें कि मुनव्वर राणा ने महर्षि वाल्मिकी की तुलना तालिबान से की थी। जिसे लेकर वाल्मिकी समाज में काफी ज्यादा आक्रोश है। उन्होंने कहा था कि तालिबानी उतने ही आतंकी हैं, जितने रामायण लिखने वाले वाल्मिकी! वाल्मिकी रामायण लिखते हैं और वह देवता हो जाते हैं जबकि उससे पहले वह डाकू थे। मुनव्वर राणा ने कहा कि आदमी का किरदार बदलता रहता है।

 

 

 

 


0 Response to "लखनऊ के बाद गुना मे हुई मुनव्वर राणा के खिलाफ एफआईआर"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article