जेल में बंदियों में विवाद और मारपीट
जेल में बंदियों में विवाद और मारपीट
पुलिस में प्रकरण दर्ज
रतलाम। सर्किल जेल के बैरक में दो विचाराधीन बंदियों में थाली सरकाने की बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना गहराया कि दोनों के बीच मारपीट की नौबत आ गई। जेल प्रहरी के हवाले से पुलिस ने विवाद करने वाले दो युवकों के खिलाफ मारपीट कर धमकी देने का अलग-अलग मामला स्टेशन रोड पुलिस थाने में अपराध दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक विवाद सर्किल जेल के बैरक नंबर छह में रात साढ़े नौ बजे के लगभग हुआ। बैरक नंबर छह के विचाराधीन बंदी दिनेश उर्फ अनपढ़ और संजय उर्फ टिल्लु उर्फ नेपाली के बीच थाली सरकाने की बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों के बीच विवाद इतना गहराया कि दोनों ने एक दूसरे को गालियां देकर मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। सर्किल जेल परिसर के जेल प्रहरी 196 पातालसिंह की रिपोर्ट पर पुलिस ने दोनों विचारधीन बंदियों के खिलाफ मारपीट कर धमकी देने का अलग-अलग अपराध कायम किया है।
0 Response to " जेल में बंदियों में विवाद और मारपीट"
एक टिप्पणी भेजें