जिले मे कई जगह चोरो ने किया हाथ साफ
जिले मे कई जगह चोरो ने किया हाथ साफ
कही मोबाइल चोरी तो कही बाइक ले कर फुर्र
जावरा । चोरी के लिए छत की दीवार तोडक़र वहां से बदमाश दो दर्जन से अधिक मोबाइल सहित नगदी चुरा ले गए। वाहन चोर भी दो अलग-अलग जगह से तीन बाइक लेकर फुर्र हो गए।
दीवार तोडक़र चोरी की वारदात जावरा बसस्टेंड की है। राजेन्द्रनगर जावरा रहवासी दीपक पिता कन्हैयालाल जैन की जावरा में बसस्टेंड पर मोबाइल की दुकान है। फरियादी के मुताबिक अज्ञात व्यक्ति उसकी दुकान की छत की दीवार तोडक़र दुकान में घुस गया और वहां से तकरीबन बाइस मोबाइल सहित पांच हजार रुपए चुरा ले गया। चोरी का पता चलते ही पुलिस को सूचना दी। फरियादी ने चोरी के मामले में एक युवक पर शंका जाहिर की है। पुलिस थाना जावरा शहर ने फरियादी दीपक जैन की रिपोर्ट पर संदेही के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
नामली के पास गांव बांगरोद से अज्ञात व्यक्ति घर से बाइक चुरा ले गया। राजीवनगर बांगरोद रहवासी नितुबाई प्रजापत की रिपोर्ट पर नामली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। फरियादिया के घर के बाहर ढालिये में बाइक खड़ी थी कि देररात को अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया।
इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र जावरा अंतर्गत ईदगाह के पास एक मकान से अज्ञात व्यक्ति एक ही रात में एक साथ दो बाइक चुरा ले गए। चोरी गई बाइक ईदगाहरोड के पास जावरा रहवासी राजसिंह पिता शंकरसिंह सोलंकी और उसके साथी की है। बताया जा रहा है कि ईदगाह के पास जावरा में फरियादी के घर के बाहर नई बाइक के अलावा एक अन्य बाइक खड़ी थी कि 27-28 अगस्त की दरम्यानी रात को अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर दोनों बाइक चुरा ले गया। जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने फरियादी राजसिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात के खिलाफ वाहन चोरी का अपराध कायम कर चोरी गए वाहनों की तलाश शुरू कर दी है।
झाडिय़ों में छुपकर शराब बेचते पकड़ा
पुलिस ने तीन युवकों को पकड़ा। ये तीनों झाडिय़ों में छुपकर शराब बेच रहे थे। इनके पास से जहरीली कच्ची शराब सहित एक स्कूटी को जब्त किया है। वहीं मंदसौर के एक युवक को आलोट के पास शराब की पेटियां ले जाते पकड़ा।
माणकचौक थाना पुलिस को सूचना मिली कि दो-तीन युवक स्कूटी पर अवैध रूप से शराब बेच रहे है। इस सूचना पर थाना पुलिस कार्रवाई के लिए पहुंची। पुलिस ने बोहरा बाखल नाले के पास झाडिय़ों से तीन युवकों को शराब बेचते हुए रंगेहाथ धर लिया। पुलिस ने इनके पास से दस लीटर जहरीली देशी हाथभट्टी की कच्ची शराब सहित एक स्कूटी को भी जब्त किया है। पुलिस के मुताबिक पकड़ाए युवक हिम्मतनगर, मोमिमनपुरा और रामनगर के रहवासी है। इसके अलावा एक अन्य मंदसौर के युवक को देशी शराब और बीयर की पेटी सहित क्वार्टर ले जाते आलोट पुलिस ने पकड़ा है। बड़ौद रोड भोजाखेड़ी में क्षिप्रा नदी के पास आलोट से पुलिस ने उसे शराब ले जाते रंगेहाथ पकड़ा। युवक के पास से पुलिस ने एक पेटी देशी शराब, एक पेटी बीयर सहित पांच क्वार्टर रायल्स सिलेक्ट विहस्की के जब्त किए। युवक ने मंदसौर के गांव चांगली का होना बताया है। पुलिस ने इसके खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध कायम किया है। पुलिस की अवैध शराब की धरपकड़ की कार्रवाई लगातार जारी है।
0 Response to " जिले मे कई जगह चोरो ने किया हाथ साफ "
एक टिप्पणी भेजें