पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ हुई लूट का खुलास
रविवार, 29 अगस्त 2021
Comment
पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ हुई लूट का खुलास
6आरोपी गिरफ्तार,रेकी कर दी थी लूट की वारदात को अंजाम
उज्जैन।
पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ 20 दिन पहले हुई लूट की वारदात के 6
आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस ने इसका खुलासा
किया।दरअसल बैंक का मैनेजर पैट्रोल पंप की सिल्लक लेकर बड़नगर अपने घर की
ओर जा रहा था। ग्राम सेमलिया के समीप बाइक सवार मैनेजर को बदमाशों ने रोका
और एक लाख 47 हजार लूटकर ले गए थे। आरोपियों से लूटी गई 1 लाख 20 हजार रुपए
की राशि जप्त की गई।
बडनगर
थाना प्रभारी मनीष मिश्र ने बताया कि 8 अगस्त को खरसोद कला पेट्रोल पंप के मैनेजर
दिलीप गहलोत के साथ हुई एक लाख सेतालिस हजार रुपए की लूट की घटना के संबंध
में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लूट की घटना को अंजाम देने के लिए एक
दिन पूर्व भी आरोपी पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे। घटना में उपयोग की गई तीन
मोटरसाइकिल तथा लूट की रकम 1 लाख 20 हजार बरामद किए गए हैं। पुलिस के
मुताबिक पेट्रोल पंप के मैंनेजर दिलीप ने बड़नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज
करवाई थी कि उससे करीब एक लाख सेतालिस हजार की लूट हुई है। इसके बाद बड़नगर
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी खरसोद कला भाट पचलाना के एक
युवक, धार जिले के तीन युवक एवं इंदौर जिले के दो युवकों को गिरफ्तार किया
है जिन्होंने लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है आरोपियों से तीन
मोटरसाइकिल लूट में उपयोग की हुई रकम में से 1 लाख बीस हजार और फरियादी का
मोबाइल दस्तावेज आदि आरोपीगण के कब्जे से बरामद किए गए हैं।
0 Response to " पेट्रोल पंप के मैनेजर के साथ हुई लूट का खुलास"
एक टिप्पणी भेजें