राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा
राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा
हादसे मे मध्य प्रदेश के 11 लोगों की मौत
उज्जैन । राजस्थान के नागौर में तूफान जीप और ट्रेलर की टक्कर में 11 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में मारे गए सभी लोग मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बताए जा रहे हैं।नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास मंगलवार सुबह भीषण हादसे से मध्यप्रदेश के 11 लोगों की मौत हो गई है, 4 की हालत गंभीर है। नोखा बाइपास पर एक तूफान जीप और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हुई। इसके बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। सभी मृतक MP के देवास जिले के सजनखेड़ाव दौलतपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मरने वालों में 8 महिलाएं और 3 पुरुष हैं।
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा, राजस्थान के नागौर स्थित श्रीबालाजी के पास भीषण सड़क हादसे में उज्जैन के 11 भाई- बहनों के असमय निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति। दुख की इस घड़ी में मैं और मध्य प्रदेश के सभी नागरिक शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। मध्य प्रदेश सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी और घायलों के इलाज का संपूर्ण खर्च सरकार वहन करेगी।
0 Response to " राजस्थान के नागौर में भीषण सड़क हादसा"
एक टिप्पणी भेजें