
सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबले के लिए तैयार रहें
गुरुवार, 26 अगस्त 2021
Comment
सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबले के लिए तैयार रहें सेवादल के सिपाही -- अनिल चौरसिया
नीमच। देश में जब-जब चुनाव की तारीखें नजदीक आएंगी तब-तब सांप्रदायिक ताकतें अपना वीभत्स स्वरूप दिखाएंगी और देश की भोली-भाली जनता को मूर्ख बनाकर हिंदू-मुस्लिम भाइयों को आपस में लड़ा कर अपना स्वार्थ सिद्ध करेंगी। अब वक्त आ गया है कि कांग्रेस सेवादल के सिपाही सिर पर तिरंगा बांधकर इन सांप्रदायिक ताकतों से जनता को रूबरू करवा कर उनके नापाक मंसूबों को उजागर करें। उक्त विचार कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अनिल चौरसिया ने सेवादल के संस्थापक एन एस हार्डीकर जी की पुण्यतिथि पर गांधी भवन नीमच में सेवादल के स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
सर्वप्रथम हार्डीकर जी के चित्र पर प्रदेश महामंत्री अनिल चौरसिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बृजेश सक्सेना, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष सोनू खैर, जिला महामंत्री मनोहर अम्ब, पार्षद प्रतिनिधि शराफत हुसैन, नंदकिशोर लाला ने माल्यार्पण किया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बृजेश सक्सेना ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम कांग्रेस के लोग संगठित होकर धार्मिक भावना भड़काने वाली शक्तियों से मुकाबले के लिए तैयार रहें। कार्यकर्ताओं को जिला महामंत्री मनोहर अम्ब व वरिष्ठ नेता नंदकिशोर लाला ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शराफत हुसैन ने व आभार ब्लॉक सेवादल अध्यक्ष सोनू खेर ने माना।
0 Response to "सांप्रदायिक ताकतों से मुकाबले के लिए तैयार रहें "
एक टिप्पणी भेजें