-->

Featured

Translate

लार्ड्स की हार का लिया बदला…
f

लार्ड्स की हार का लिया बदला…

 

                                              लार्ड्स की हार का लिया बदला…

                              इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रन से दी करारी शिकस्त

                                 

 लंदन। लार्ड्स में मिली हार के बाद लीड्स में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 76 रनों से पराजित कर पांच मैचों की श्रृंखला में वापसी कर ली है. तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की टीम पहले ही सत्र में 278 रनों पर धराशाई हो गई. कोई भी भारतीय बल्लेबाज पिच पर टिक कर खेलने में कामयाब नहीं रहा।भारत ने चौथे दिन की शुरुआत 215 रनों से आगे खेलना शुरू किया. दर्शक पुजारा के शतक का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पुजारा बिना एक भी रन जोड़े हुए रॉबिन्सन के शिकार होकर पैवेलियन लौट गए. पुजारा के लौटने के बाद विराट कोहली ने दो-चार चौके लगाए, लेकिन पारी को आगे खींचने में नाकामयाब रहते हुए वे भी 55 रनों के स्कोर पर रॉबिन्सन के शिकार बन गए।पुजारा के स्थान पर आए आजिंक्य रहाणे भी बल्ले से कोई करिश्मा नहीं दिखा पाए और महज 10 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए. इसके बाद पंत, जडेजा के अलावा पुछल्ले बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए और एक के बाद एक जाते गए. पंत महज एक रन पर आऊट हुए, वहीं जड़ेजा ने 30 रनों की पारी खेली. मोहम्मद शमी 6, इशांत शर्मा 2, मोहम्मद सिराज 0 बनाकर आऊट हुए, वहीं जसप्रीत बुमराह एक रन पर नाबाद रहे.

इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट पांच विकेट ओली रॉबिन्सन ने 65 रन देकर लिए. क्रेग ओवरटन ने 47 रन देकर 3 विकेट, मोइन अली ने 40 रन देकर एक और जेम्स एंडरसन ने 63 रन देकर एक विकेट लिए. दूसरी पारी में पांच विकेट चटखाने वाले ओली रॉबिन्सन को मैन ऑफ द मैच दिया गया।

0 Response to "लार्ड्स की हार का लिया बदला…"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article