भाविनाबेन पटेल ने रचा इतिहास
शुक्रवार, 27 अगस्त 2021
Comment
भाविनाबेन पटेल ने रचा इतिहास
पैरालिंपिक टेबल टेनिस सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय
टोक्यो । भाविनाबेन पटेल पैरालिंपिक सेमीफाइनल में पहुंचने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई, जिन्होंने तोक्यो खेलों में महिला एकल क्लास 4 वर्ग में सर्बिया की बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 11-5, 11-6 और 11-7 से हराया। दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी को हराना कभी भी आसान नहीं था, लेकिन भाविनाबेन ने कर दिखाया। क्वार्टरफाइनल तक में आजतक कोई भारतीय नहीं पहुंच पाया था। ब्राजील की जॉयस डि ओलिवियरा को हराते हुए 34 वर्षीय पटेल ने अंतिम 16 मुकाबले में जीत दर्ज की थी। उस मैच का फैसला 12-10, 13-11 और 11-6 से हुआ था। उन्होंने मुकाबले के बाद कहा, ‘मेरे कोच ने कहा था कि प्रतिद्वंद्वी के शरीर के पास खेलो और मैने वही किया।' इससे पहले भारत की टेबल टेनिस खिलाड़ी सोनलबेन मनुभाई पटेल दोनों ग्रुप मैच हारकर बाहर हो गई।
0 Response to " भाविनाबेन पटेल ने रचा इतिहास"
एक टिप्पणी भेजें