स्मैक ले जाते दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा
स्मैक ले जाते दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा
आज भी वाहन चोरो ने दो बाइक पर किया हाथ साफ
जावरा। शहर पुलिस ने मादक पदार्थ ले जा रहे दो युवकों को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर पकडा़ए युवक से पूछताछ जारी है।
जावरा शहर थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक अवैध रूप से मादक पदार्थ लेकर जा रहे है। इस सूचना पर थाना प्रभारी ने कार्रवाई कर शाम को अजमेरी गेट चौराहा से दो युवकों को संदेहास्पद स्थिति में पकडक़र तलाशी ली। तलाशी दौरान पुलिस को इनके पास से स्मैक मिली। पुलिस ने दोनों युवकों को स्मैक के साथ रंगेहाथ पकड़ा। पुलि के मुताबिक पकड़ाए युवकों में एक युवक राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाने के गांव कोठड़ी का है जबकि दूसरा युवक जावरा के नाना साहब मोहल्ला का है। पुलिस ने इस मामले में कथित जफर, प्यारू और एक अन्य मोहसीन नामक युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
इसके अलावा ताल थाना पुलिस ने बटवाडिया से एक युवक को कच्ची शराब ले
जाते पकड़ा। पुलिस ने सुखराम नामक युवक के कब्जे से 10 लीटर कच्ची शराब
जब्त की। पिपलौदा पुलिस ने झाला चौराहा से भी एक युवक को शराब ले जाते
रंगेहाथ पकड़ा है। पकड़ाया युवक प्लास्टिक की थैली में देशी प्लेन शराब के
क्वार्टर भरकर ले जा रहा था।
जावरा औद्योगिक क्षेत्र थाना पलिस ने केरवासा से एक युवक के कब्जे से दस
लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की। वहीं बड़ावदा पुलिस ने बंडवा हाटपिपल्या रोड
पर पुलिया के पास से एक को शराब ले जाते रंगेहाथ पकड़ा। इसके पास से देशी
प्लेन शराब के बीस क्वार्टर जब्त किए।
कस्तुरबानगर और जावरा से बाइक चोरी
वाहन चोर पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहे है। पुलिस की सघन गश्त के बावजूद वाहन चुराने वाले चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। कस्तुरबानगर में दुकान के सामने खड़ा दुपहिया कोई चुरा ले गया। जावरा से भी एक बाइक चोरी हो गई।
सांई मंदिर के सामने बिरियाखेड़ी के राजेश लोधा की रिपोर्ट पर औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वाहन चोरी का केस दर्ज किया है। राजेश लोधा के मुताबिक कस्तुरबानगर में रिद्धी-सिद्धी प्लायवूड की दुकान के पास बाइक को 24 अगस्त की शाम छह बजे के लगभग खड़ा कर काम से गया था। डेढ़ घंटे के अंतराल में ही जब वह वापस लौटा तो बाइक को नदारत पाया। काफी तलाशने पर भी मोबाइक का कहीं कोई पता नहीं चल पाया। बाद में इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चोर के खिलाफ बाइक चोरी का अपराध कायम कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा जावरा शहर थाना पुलिस ने भी वाहन चोरी का केस दर्ज किया है। चौपाटी पर गांधी जी की मूर्ति के पास बाइक खड़ी थी कि अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया।
0 Response to " स्मैक ले जाते दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा"
एक टिप्पणी भेजें