शनिवार को इन केंद्रों पर कोविड का वैक्सीनेशन किया जाएगा
शनिवार को इन केंद्रों पर कोविड का वैक्सीनेशन किया जाएगा
रतलाम । सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि रतलाम जिले में शनिवार 28 अगस्त को रतलाम जिले में कोविड का वैक्सीनेशन किया जाएगा ।
रतलाम शहर - आईएमए हॉल राजेन्द्र नगर केंद्र पर केवल को वैक्सीन का केवल दूसरा टीका लगाया जाएगा । कम्युनिटी हॉल अल्कापुरी , काश्यप सभागृह सागोद रोड , जमातखाना शैरानीपुरा , डीआरएम ऑफिस दो बत्ती रोड पर कोविशील्ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाऐंगे । शहर के न्यू कलेक्टोरेट और रतलाम जेल ( दोनों आरक्षित केंद्र ) के केंद्रों पर कोविशील्ड के केवल दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा ।
सैलाना क्षेत्र के बालक हाई स्कूल सैलाना , कुमावत धर्मशाला सैलाना पर कोविशील्ड के केवल दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा । सैलाना के ग्राम पंचायत खेडीकलां , बेडदी , बेडदा , पुन्याखेडी , अमरगढ में कोविशील्ड के पहले डोज का टीकाकरण किया जाएगा ।
रतलाम ग्रामीण - ग्राम रणायरा , गुणावत , ढोलका , जडवासाकला , डेरी , अंबोदिया , झरखेडी , राजपुरा , सरवनजागीर पर कोविशील्ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाऐंगे ।
पिपलोदा- क्षेत्र के पंचायत भवन राकोदा , काबुलखेडी , नौलखा , तालिदाना , पिंगराला में कोविशील्ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाऐंगे ।
जावरा - आयुर्वेदिक हास्पिटल जावरा और नगरपालिका टाउन हॉल जावरा के केंद्रों पर कोविशील्ड के केवल दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाएगा , अंबेडकर भवन जावरा में कोविशील्ड का पहला टीका लगाया जाएगा । जावरा क्षेत्र के सादाखेडी , सरसी , हाटपिपल्या , लोद , पिपलोदी , गोंदीशंकर , मोयाखेडा के केंद्रो पर पर कोविशील्ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाऐंगे ।
बाजना- ग्राम पंचायत बोरपाडा , भगसेलोद , देवका में कोविशील्ड का केवल पहला डोज लगाया जाएगा । जबकि ग्राम सुंद्रेल , बालक छात्रावास रावटी , पोनबटटा , चीराखादन , जांबुखादन पर कोविशील्ड का पहला और दूसरा दोनों टीके लगाए जाऐंगे ।
0 Response to " शनिवार को इन केंद्रों पर कोविड का वैक्सीनेशन किया जाएगा "
एक टिप्पणी भेजें