बेरोजगारी से परेशान परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम
शनिवार, 28 अगस्त 2021
Comment
बेरोजगारी से परेशान परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम
दो की मौत, दो की हालत गंभीर
भोपाल। बेरोजगारी और तंगहाली अब लोगो की जान लेने लगी हे, कोरोना की दूसरी लहर के बाद इस तरह की घटनाओ मे लगातार बडोत्री दर्ज़ की गई हे । जानकारी के अनुसार आज राजधानी भोपाल में एक पूरे परिवार द्वारा आत्मघाती कदम उठाए जाने का
सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना में बेटी और पति की मौत हो गई है वहीं
पत्नी और बेटे को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया
है। मामला सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस के आला
अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।मामला मिसरोद थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट का है। यहां एक ही परिवार के 4
लोगों ने आत्मघाती कदम उठा लिया। मृतक पेशे से सिविल इंजीनियर था और वह
अपनी पत्नी और दो बच्चों 16 साल के बेटे और 14 साल की बेटी के साथ यहांं
रहता था। बताया जा रहा है कि मृतक काफी दिनों से बेरोजगार था और आर्थिक
तंगी की वजह से परेशान होकर उसने ये आत्मघाती कदम उठाया।जानकारी के मुताबिक उसने पहले अपने बेटे और बेटी के गले को ब्लेड से काट
दिया और फिर उसके बाद पति-पत्नी ने जहर पी लिया। घटना में बेटी और पति की
मौत हो गई है वहीं पत्नी और बेटे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
0 Response to " बेरोजगारी से परेशान परिवार ने उठाया आत्मघाती कदम"
एक टिप्पणी भेजें