किसान नेता डी. पी. धाकड़ ने सौंपा ज्ञापन
गुरुवार, 26 अगस्त 2021
Comment
किसान नेता डी. पी. धाकड़ ने सौंपा ज्ञापन
किसानों से जुड़ी समस्याओं को लेकर
रतलाम। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रतलाम दौरे के अवसर
पर किसान नेता डीपी धाकड़ ने हेलीपैड पर उन्हें किसानों से जुड़ी एवं अन्य
समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री के रतलाम से इंदौर जाते समय हेलीपैड पर किसान नेता डीपी
धाकड़ ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिले में सोयाबीन की फसल को अफलन
एवं पीला मोजक बीमारी से हुए नुकसान का जिक्र करते हुए सर्वे कर फसल बीमा
का लाभ दिलाए जाने की मांग की गई। ज्ञापन में घोड़ा रोज से फसलों को हो रहे
नुकसान पर भी सीएम का ध्यान आकर्षित किया गया। ज्ञापन में ग्रामीण क्षेत्र
में फैल रहे डेंगू बीमारी को लेकर भी शासन स्तर पर डेंगू सेंटर बनाकर इलाज
शुरू करने की मांग की गई।
0 Response to " किसान नेता डी. पी. धाकड़ ने सौंपा ज्ञापन"
एक टिप्पणी भेजें