एमपी बना अत्याचारियों का सूबा
शनिवार, 28 अगस्त 2021
Comment
एमपी बना अत्याचारियों का सूबा
कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
नीमच । मध्य प्रदेश के नीमच जिले में आदिवासी युवक की पिकअप गाड़ी में बांधकर
घसीटने से हुई हत्या के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.
घटना को लेकर कांग्रेस ने कहा कि ये प्रदेश के अत्याचारियों का सूबा बन गया
है। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक और
पिछड़ा वर्ग सुरक्षित नहीं है. आदिवासी युवक को पिकअप वाहन में बांधकर
घसीटा गया. उन्होंने कहा कि कहां है बीजेपी सरकार के आदिवासी नेता? एमपी
में कानून और वर्दी का खौफ खत्म हो गया है।आपको बता दें कि नीमच जिले से कथित तौर पर कुछ दबंगों ने एक युवक को किसी
विवाद को लेकर पिकअप में बांधकर घसीटा था। उसके बाद युवक के साथ मारपीट भी
की गई। जिसके युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
0 Response to " एमपी बना अत्याचारियों का सूबा "
एक टिप्पणी भेजें