सांसद ने गोशाला में गायो को खिलाया चारा
सोमवार, 30 अगस्त 2021
Comment
सांसद ने गोशाला में गायो को खिलाया चारा
जावरा। जैन सोश्यल ग्रुप जावरा नवकार की करुणा योजना के अंतर्गत लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी एवम जैन सोश्यल ग्रुप इंटरनेशनल फेडरेशन के उपाध्यक्ष हेमंत जैन मध्यप्रदेश रीजन के ऊर्जावान सचिव राहुल चपडोद एवम दानदाता कनकमल कांठेड़ की उपस्थिति में आज गोशाला में गायो को चारा खिलाया गया।
उक्त जानकारी देते हुवे संस्था के अध्यक्ष मनोज मेहता ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद सुधीर गुप्ता ने गोशाला को आश्रम की उपमा देकर उन लोगो की अनुमोदना करने पर जोर दिया जो गायो को आज भी अपने घर मे उचित देखभाल के साथ रख रहे है
अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मनोज मेहता, संजय आंचलिया ,दिनेश भंडारी, सुभाष टुकड़ियां, संजय सकलेचा, आशिष कोठारी, सुधीर कोचट्टा, रितेश रांका जैन सोश्यल ग्रुप सेंट्रल के अध्यक्ष ललित जैन, अमित चत्तर, अरविंद जैन, जैन सोश्यल ग्रुप गोल्डन के प्रतीक डुंगरवाल के साथ ही रेड क्रॉस सोसायटी के चेयर मैन वीरेंद्र सिसोदिया पुखराज कोचट्टा सुजानमल कोचट्टा संजय सुराणा अभय कोठारी कुणाल कोचट्टा के द्वारा किया गया। अंत मे आभार दिनेश भंडारी ने माना।
0 Response to " सांसद ने गोशाला में गायो को खिलाया चारा"
एक टिप्पणी भेजें