नवजोत सिंह सिद्धू बने काँग्रेस के गले की हड्डी ....
नवजोत सिंह सिद्धू बने काँग्रेस के गले की हड्डी
राहुल गांधी से मिलने पहुंचे हरीश रावत
नई दिल्ली। नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार के इस्तीफे के बाद पंजाब कांग्रेस के अंदर का विवाद एक बार फिर सामने आ गया है. आज पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत राहुल गांधी से मिलने उनके घर पहुंचे। करीब डेढ़ घंटे तक राहुल गांधी और हरीश रावत की मुलाकात चली.
सिद्धू ने पार्टी आलाकमान को दी थी धमकी -- पंजाब में कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने बुधवार को एक ऐलान किया। यह ऐलान था कि पार्टी मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ेगी। इस ऐलान के बाद अमरिंदर का हौसला और बढ़ा है। हालांकि सिद्धू और अमरिंदर के खेमे में फिर खींचतान शुरू हो गई है।
अमरिंदर के साथ अपने बढ़ते झगड़े के बीच सिद्धू की पार्टी आलाकमान से भी
ठन गई। कहा जा रहा है कि हरीश रावत ने सिद्धू को कश्मीर और पाकिस्तान पर
उनके विवादास्पद बयानों के लिए अपने सलाहकार प्यारे लाल गर्ग और मलविंदर
सिंह माली को बर्खास्त करने के लिए कहा।
‘ईंट से ईंट बजा दूंगा’
अमृतसर
में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘मैंने (पार्टी) आलाकमान
से सिर्फ एक ही बात कही है। अगर मैं लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करता हूं
और पंजाब मॉडल को लागू करता हूं, तो मैं अगले 20 वर्षों तक कांग्रेस को
राजनीति में हारने नहीं दूंगा। लेकिन अगर आप मुझे निर्णय लेने नहीं देते
हैं, तो ‘मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा’…. क्योंकि दर्शनी घोड़ा होने का कोई
फायदा नहीं है।’
0 Response to "नवजोत सिंह सिद्धू बने काँग्रेस के गले की हड्डी ...."
एक टिप्पणी भेजें