-->

Featured

Translate

  त्योहारों पर गहराएगा बिजली संकट,
f

त्योहारों पर गहराएगा बिजली संकट,

   त्योहारों पर गहराएगा बिजली संकट, 

        तीन पावर प्लांट में उत्पादन ठप।     

                                 भोपाल। त्योहारों के बीच मध्य प्रदेश में बिजली संकट गहरा सकता है। भारी देनदारियों, डैम में कम पानी और कंपनियों को सब्सिडी नहीं देने के चलते प्रदेश में कोयले की आपूर्ति जबरदस्त प्रभावित हो गई है। सूूत्रो की माने तो प्रदेश के 3 थर्मलपावर प्लांट में कोयले की कमी के कारण बिजली उत्पादन बंद हो गया है। सरकार फिलहाल निजी क्षेत्र से बिजली खरीदकर सप्लाई कर रही है।  गौरतलब है कि सारणी पावर प्लांट की 200 मेगा वाट इकाई, 210 मेगा वाट इकाई, सिंगाजी पावर प्लांट के 600 मेगा वाट की इकाई और बिरसिंहपुर पावर प्लांट की एक इकाई में बिजली उत्पादन बंद हो गया है। प्रदेश के थर्मल पावर प्लांट में एक से 2 दिन का कोयला बचा है। दरअसल, कोल इंडिया कंपनी और प्रायवेट जनरेटर से कोयला नहीं मिल पा रहा। क्योंकि, दोनों की सरकार पर करोड़ों की देनदारी हो गई है। सरकार को प्राइवेट जनरेटर को 1200 सौ करोड़ और कॉल इंडिया को 1000 करोड़ से ज्यादा का भुगतान करना है। भुगतान नहीं होने के कारण कोल इंडिया कंपनी ने कोयले की आपूर्ति में कटौती कर दी है।  ये राशि भी नहीं मिल रहा बिजली कंपनियों को- दूसरी ओर उपभोक्ताओं और किसानों को दी जाने वाली सब्सिडी के एवज में बिजली कंपनियों को सरकार से राशि नहीं मिल पा रही है। ये राशि भी करोड़ों में है। सरकार से सब्सिडी का पैसा नहीं मिलने के कारण प्राइवेट जनरेटर कोल इंडिया को भुगतान नहीं हो पा रहा है। इसका सीधा पावर प्लांट के बिजली पर पड़ा है।  हालात यही रहे तो आने वाले दिनों में कुछ और इकाइयों में बिजली का उत्पादन ठप हो सकता है।  रबी सीजन में हो सकती है मुश्किल- प्रदेश में रबी का सीजन आने वाला है। इसके चलते अक्टूबर से बिजली की डिमांड बढ़ जाएगी। प्रदेश में फिलहाल 1 हजार 62 मेगा वाट बिजली की डिमांड है, जिसकी आपूर्ति की जा रही है।लेकिन, रबी सीजन में यह डिमांड बढ़ कर 16 से 17000 मेगावाट हो जाएगी। ऐसे में बिजली का उत्पादन कम हुआ तो बिजली संकट गहराने के पूरे आसार हैं। फिलहाल सरकार निजी क्षेत्र से बिजली खरीद कर आपूर्ति कर रही है। 

0 Response to " त्योहारों पर गहराएगा बिजली संकट, "

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article