जावरा मे लाभ वितरण एंव संवाद कार्यक्रम का प्रसारण
जावरा मे लाभ वितरण एंव संवाद कार्यक्रम का प्रसारण
66 हितग्राहीयो को 6.6 लाख रू के लाभ वितरण पत्र वितरित किये गए।
जावरा ।प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा लाभ वितरण एंव संवाद कार्यक्रम बालाघाट से सीधे
संवाद कार्यक्रम का प्रसारण नगर पालिका टाउन हॉल मे किया गया। स्वनिधि
योजनान्तर्गत निकायस्तर पर मन्दसौर जावरा संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता एंव विधायक जावरा विधानसभा क्षेत्र डॉ राजेन्द्र पाण्डेय के आतिथ्य मे हितग्राहीयो को लाभ वितरण पत्र वितरित किये गए।
अनुविभागीय अधिकारी एंव नगर पालिका प्रशासक हिमान्शु प्रजापति द्वारा अतिथीयो का शब्दो के माध्यम से स्वागत किया गया एंव योजना
के संबंध मे संक्षिप्त जानकारी दी गई। विधायक द्वारा लाभन्वित
हितग्राहीयो को बधाई दी गई एंव कोरोना संकटकाल मे संयम रखते हुए अपने
परिवार का पालन पोषण किया एंव उक्त योजना का लाभ लेकर पुनः अपने व्यवसाय को
आगे बढाया। नगर की जनता से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या मे शासन की
योजना का लाभ उठाये। सांसद महोदय द्वारा हितग्राहीयो को सम्बोधित किया गया
एंव उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे संकट समय मे भी उन्होने
योजना के माध्यम से योजना का लाभ लेकर बैंक से ऋण लेकर 01 वर्ष मे ऋण
अदायगी की एंव 20 हजार के लिए पात्र हुए। योजना मे लाभान्वित सभी
हितग्राहीयो अपनी किश्तो का समय पर भुगतान कर 20 हजार की राशि बैंको से
प्राप्त कर सकेगें। उनके द्वारा बताया गया कि यह योजना पथ विक्रेताओ को
आत्मनिर्भर एंव सदृढ़ करने के लिए चलाई गयी है। मुख्य नगर पालिका अधिकरी
श्रीमति आरती ग्ररवाल द्वारा बताया गया कि वर्ष 2020-2021 मे 690 पथ
विक्रेताओ को एंव वर्ष 2021-22 मे आज दिनांक 288 पथ विक्रेताओ को लाभन्वित
किया जा चुका है आज के कार्यक्रम मे 66 हितग्राहीयो को 6.6 लाख रू एंव 12
हितग्राहीयो को 2.4 लाख रू के लाभ वितरण पत्र वितरित किये गए।
0 Response to " जावरा मे लाभ वितरण एंव संवाद कार्यक्रम का प्रसारण"
एक टिप्पणी भेजें