एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे...
खेल हम सब को साथ रहना सिखाता हे - नीरज चोपड़ा
दिल्ली । एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे यह लाइन ओलिंपिक चैंपियन नीरज
चोपड़ा पर सटीक बैठती है। उन्होंने जिस तरह ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए
पाकिस्तानी ऐथलीट का बचाव किया है उसके बाद से लोग उनकी तारीफ करते नहीं
थक रहे।भारत के ओलिंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने एक और ऐसा काम
किया है, जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर हो रही है। उन्हें रियल हीरो बता रहे हैं। उन्होने अपने ट्यूटर पर पाकिस्तान के ऐथलीट अरशद नदीम को लेकर
चल रही तमाम बातों का खंडन किया और लोगों से अपील की कि खेल को खेल ही रहने
दें इसे एजेंडा न बनाएं। नीरज चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर करते हुए
पाकिस्तान के अरशद नदीम के उनके जैवलिन को पकड़ने को लेकर मचे बवाल पर सफाई
दी है। इसके बाद से लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
0 Response to " एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे... "
एक टिप्पणी भेजें