युंका नेता के अतिक्रमण को तोड़ा
युंका नेता के अतिक्रमण को तोड़ा
हत्या के प्रयास के बाद जागा प्रशासन , एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज
रतलाम ।युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष संजय चौधरी द्वारा अतिक्रमण Encroachment कर बनाए गए आफिस को आज प्रशासन की एक संयुक्त टीम ने जेसीबी की मदद से ढहा दिया। संजय चौधरी पर रक्षाबन्धन के दिन एक व्यक्ति पर जानलेवा हमले का आरोप है। उक्त घटना के बाद से वह फरार है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही उसी घटना के परिप्रेक्ष्य में की गई है।उल्लेखनीय है कि संजय चौधरी ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर रक्षाबन्धन के दिन शंकर राठौड और गोपाल पंवार पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में माणकचौक पुलिस ने संजय चौधरी और उसके साथियों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। घटना के बाद से ही चौधरी फरार है। सूत्रों की माने तो उसके विरुद्ध करीब एक दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है। प्रशासन ने उसके विरुद्ध रासुका की कार्यवाही भी प्रस्तावित की है।
पुलिस रेकार्ड में गुण्डे के रुप में दर्ज संजय चौधरी ने त्रिपोलिया गेट के पास शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर अपना आफिस बना रखा था। यह अतिक्रमण कई वर्षों से चला आ रहा था,लेकिन हत्या के प्रयास की वारदात करने के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आज उसके आफिस को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया।
0 Response to " युंका नेता के अतिक्रमण को तोड़ा"
एक टिप्पणी भेजें