
बप्पा की 101 दीपो से महाआरती
रविवार, 19 सितंबर 2021
Comment
बप्पा को 101 दीपो की महा आरती
जावरा। न्यू जूनियर क्लब बजाजखाना की ओर से बप्पा को 101 दीपो की महा आरती की गई जिसके अतिथि डॉ हमीर सिंह राठौड़ एवं पार्थ पाण्डेय थे।।आरती के
बाद सभी को प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर संस्था के सदस्य संभव आंचलिया ,भावेश अग्रवाल, मोहित मनसुखानी, अर्हम आंचलिया, अंशुल पाटीदार , उत्सव सेठिया , हर्षिल खेमसरा , दर्शन गोखरू, गौतम शाक्य , चंदू बन्ना ,हर्ष कांठेड़ , दक्ष ओस्तवाल, आदि सदस्य उपस्थित थे। ग्रुप की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत ओर धन्यवाद अदा किया गया।
0 Response to " बप्पा की 101 दीपो से महाआरती"
एक टिप्पणी भेजें