सिविल हॉस्पिटल जावरा में 110 पौधों का वृक्षारोपण
सिविल हॉस्पिटल जावरा में 110 पौधों का वृक्षारोपण
प्रधानमंत्री के 71 वें जन्मदिवस के अवसवर पर
जावरा। माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71 वें जन्मदिवस के अवसवर पर स्थानीय सिविल हॉस्पिल जावरा में 110 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधीर जी गुप्ता सांसद मंदसौर जावरा एवं जावरा विधायक डॉ राजेन्द्र जी पाण्डेय, कार्यक्रम के विशेष अतिथि के.के सिंहजी कालुखेड़ा उज्जैन दुग्ध संघ, राजेन्द्रसिंह लुनेरा सदस्य जिला योजना समिति रतलाम, रामविलास धाकड़ अध्यक्ष जनपद पंचायत जावरा, पवन सोनी, पूर्व उपाध्यक्ष नपा जावरा, विरेन्द्र सिसोदिया चेयरमेन भारतीय रेडक्रास सोसायटी जावरा मौजूद रहे।
स्वागत भाषण एसडीएम हिमांशु प्रजापति ने दिए। अतिथियों का स्वागत सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, उपयंत्री महेशचन्द्र सोनी, स्वच्छता निरीक्षक श्री उत्तम कुमार नर्रे, बीएमओ दिपक पालड़िया, बीईई बंसतीलाल मईडा, आदि अन्य कर्मचारियों ने किया। कार्यक्रम संचालन देवेन्द्र दवे ने किया। आभार उत्तर कुमार नर्रे ने माना। वृक्षारोपण कार्यक्रम दौरान नपा अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
0 Response to " सिविल हॉस्पिटल जावरा में 110 पौधों का वृक्षारोपण "
एक टिप्पणी भेजें