
अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 कैडो की मौत
गुरुवार, 23 सितंबर 2021
Comment
मंत्री के आदेश के बाद एसी घटना....
जवाबदारों की लापरवाही की....
जावरा।नया बस स्टैंड ताल पर कोई अज्ञात वाहन द्वारा 2 गोवंश केडो को टक्कर मार गए जिनसे दोनों गोवंश की मृत्यु हो गई , सूत्रों से मिली जानकारी के अनुुसार आए दिन इस तरह की घटना होती रहती है, गोवंश पाालने वालो पर प्रशासन की लगाम नही है, इस कारण घटना घटित हो रही है, जबकि जवाबदारों की लापरवाही का अंदाज़ा लगाया जा सकता है की पृशासन को ध्यान देकर गोवंश की सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहिए।
पशुपालन मंत्री ने कुछ दिन पहले ही जवाबदारों को मवेशियों को सड़क पर नही सुरिक्षत स्थान के लिए आदेश दिया गया था उसके बाद भी ऐसी घटना होना कही न कही प्रशासन की लापरवाही की ओर इशारा करता है ।
0 Response to "अज्ञात वाहन की टक्कर से 2 कैडो की मौत"
एक टिप्पणी भेजें