24 घंटे में रतलाम शहर में साढे 6 इंच बारिश दर्ज
24 घंटे में रतलाम शहर में साढे 6 इंच बारिश दर्ज
सामान्य बारिश का आंकड़ा हुआ पार
रतलाम । दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश ने रतलाम को सामान्य बारिश के आकंडे से पार कर दिया है. सोमवार सुबह समाप्त हुए पिछले 24 घंटे में रतलाम शहर में साढे 6 इंच बारिश दर्ज की गई है. वही सैलाना में 3 इंच बारिश हुई है.
रतलाम शहर की बात करें तो इस वर्ष यहां अभी तक 43 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है. पिछले वर्ष अब तक हुई बारिश के आंकड़ा से भी रतलाम 3 इंच आगे चल रहा है. रतलाम 35 इंच के सामान्य बारिश के आंकड़े से भी काफी आगे निकल गया है. जिले की बात करें तो पिछले 24 घंटे में औसत रूप से सवा इंच बारिश दर्ज की गई है. जिले मे औसत रूप से 37 इंच से अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है.
जिले में अन्य स्थानों पर नजर डाले तो पिछले 24 घंटे में आलोट में 8 मिलीमीटर, जावरा में 8 मिलीमीटर, ताल में 1 मिलीमीटर, पिपलोदा में 1 इंच से अधिक, बाजना में आधा इंच, रावटी में 4.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.
इस वर्ष आलोट में अभी तक 34 इंच के करीब, जावरा में सबसे अधिक 44 इंच, ताल में 40 इंच के करीब, पिपलोदा में 32 इंच करीब, बाजना में 28 इंच से अधिक, रावटी में 36 इंच के करीब और सैलाना में 41 से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
0 Response to "24 घंटे में रतलाम शहर में साढे 6 इंच बारिश दर्ज"
एक टिप्पणी भेजें