-->

Featured

Translate

दर्दनाक सड़क हादसा ,4 की मौत, 2 लोग जख्मी
f

दर्दनाक सड़क हादसा ,4 की मौत, 2 लोग जख्मी

 

                            तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 4 बच्चों की मौत, 2 लोग जख्मी 

                 

    

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे 4 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा बैतूल रिंग रोड के पास गोरिया में हुआ है.मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर शाम गुरैया के रिंग रोड के पास एक आयशर ट्रक ने पीछे से कार को टक्कर मार दी. जिससे कार सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. इस दुर्घटना में 4 बच्चों की मौत हो गई और दो लोग घायल हैं.बताया जाता है कि ट्रक काफी तेज रफ्तार में था. उसने कार को पीछे से टक्कर मारी है. हादसे में मयूरी गुल्ली और एक अन्य बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया  खबर लगते ही ग्रामीणों ने घायलों को कार से बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया। कार नागपुर की बताई जा रही है. पुलिस ने ट्रक जब्त करके मामला विवेचना में लिया है।

0 Response to "दर्दनाक सड़क हादसा ,4 की मौत, 2 लोग जख्मी"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article