-->

Featured

Translate

  तालाब में नहाने गए बच्चे डूबे ,5 की मौत
f

तालाब में नहाने गए बच्चे डूबे ,5 की मौत

                                                 तालाब में नहाने गए बच्चे डूबे 5 की मौत

                                               चित्तौड़गढ़  मंगलवाड़ क्षेत्र की घटना

                                   

चित्तौड़गढ़। जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र में 8 बच्चे घर से तालाब में नहाने निकले थे इसमें से 5 बच्चे डूब गए आनन - फानन में गांव वाले बच्चों को पानी से निकालकर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया  एक साथ 5 शवों को देख पूरे इलाके में मातम पसर गया है सभी बच्चे आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं। 
जानकारी अनुसार बरसात के बाद मंगलवाड़ क्षेत्र के आस - पास के तालाबों में पानी भर गया है जिसके चलते रविवार सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे 8 बच्चे तालाब पर नहाने गए थे, मंगलवाड़ निवासी भावेश (10) पुत्र नारायण लाल मेघवाल , चंद्रशेखर ( 12 ) पुत्र ओम प्रकाश ढोली , सुमित ( 12 ) पुत्र भैरूलाल , प्रिंस ( 8 ) पुत्र विष्णु और इंदौरा निवासी हरीश ( 8 ) पुत्र सत्यनारायण सबसे पहले पानी में नहाने के लिए उतरे, किनारे पर करीश ( 11 ) पुत्र कैलाश बारेठ और आयुष ( 10 ) पुत्र भवानीशंकर बारेठ खड़े थे।
कुछ देर बाद मंगलवाड़ निवासी सूरज ( 12 ) पुत्र राजेश ढोली भी तालाब में उतरने जा रहा था इतने में उसके ध्यान में आया कि पहले से पानी में गए उसके साथ वाले बच्चे काफी देर से पानी से बाहर ही नहीं आए इसके बाद उसका माथा ठनका उसने अपना निर्णय बदल दिया यह बात उसने बाहर खड़े करीश और आयुष को बताई
अनहोनी की आशंका में करीश और आयुष वहां से भाग खड़े हुए उसके बाद गांव पहुंचे और पूरी बात बताई  गांव के पुष्कर अहीर , किशन अहीर , नारायण कहार , मदनलाल अहीर , किशन प्रजापत , देवनारायण अहीर मौके पर पहुंचे उन्होंने तालाब से पांचों को बाहर निकाला और अस्पताल लेकर गए डॉ पंकज कीर ने चेक किया तो पांचों की डेथ हो चुकी थी डूबे हुए पांचों बच्चे आपस में रिश्तेदार थे ।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस टीम को बुलाया पुलिस को आशंका थी कि कुछ और बच्चे पानी में हैं लेकिन करीश और आयुष के बयान पर उनको यकीन हुआ कि अब कोई बच्चा वहां नहीं है बच्चों ने पुलिस को बताया कि कुल 8 लोग नहाने गए थे उसमें से तीन लोग सुरक्षित हैं । इसके बावजूद गांव वाले 2 बार पानी में उतरकर जांच कर चुके थे  हादसे की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक आशीष कुमार , थानाधिकारी हरेंद्र सिंह सोढा और विधायक ललित ओस्तवाल मौके पर पहुंच जानकारी ली एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह देवल ने भी चित्तौड़ मुख्यालय से घटना स्थल पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली  ।

0 Response to " तालाब में नहाने गए बच्चे डूबे ,5 की मौत"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article