राहुल गांधी के खिलाफ BJP विधायक ने पुलिस में की शिकायत
गुरुवार, 16 सितंबर 2021
Comment
राहुल गांधी के खिलाफ BJP विधायक ने पुलिस में की शिकायत, ये है मामला
बीजेपी और आरएसएस को नकली हिन्दू बताया था
भोपाल। राहुल गांधी के बयान के बाद मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने अरेरा हिल्स थाने में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत की है।रामेश्वर शर्मा ने राहुल गांधी पर हिंदू देवी-देवताओं और हिन्दू धर्म के अपमान करने का आरोप लगाया है। रामेश्वर शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज नहीं होगी तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।इससे पहले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई के लिए कानूनी विशेषज्ञों से सलाह मशविरा करने की बात कही थी। आपको बता दें राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस को नकली हिन्दू बताया था। उन्होंने कहा था ये हिंदू नहीं हैं, ये हिंदू धर्म की दलाली करते हैं।
0 Response to " राहुल गांधी के खिलाफ BJP विधायक ने पुलिस में की शिकायत"
एक टिप्पणी भेजें