डॉक्टर की लापरवाही से हुई मुस्कान की मौत
मंगलवार, 14 सितंबर 2021
Comment
डॉक्टर की लापरवाही से हुई मुस्कान की मौत
परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार
नीमच।
ईलाज में लापरवाही बरतने पर एक 15 वर्षीय बालिका की ईलाज के दौरान मौत हो
गई। उक्त झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी
उचित कार्रवाई नहीं हुई। यह आरोप लगाते हुए मंगलवार को मृतिका के परिजनों
ने एसपी कार्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा को ज्ञापन
सौंपा। उल्लेखनीय है कि 15 वर्षीय मुस्कान को गत 20 अगस्त को पेट में दर्द होने की
शिकायत पर ईलाज के लिए परिजन समीप के क्लीनिक लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर
गि ने बालिका को इंजेक्शन लगाया था। इसके बाद बच्ची में मुंह से
झाग निकलने लग गए थे और वो बेहोश हो गई थी। इसके बाद परिजन उसे रामपुरा के
शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां भी चिकित्सकों ने लापरवाही बरती। इस
पर परिजनों ने लापरवाह चिकित्सक के विरूद्ध थाने पर शिकायत दर्ज कराई।
लेकिन अब तक पुलिस ने उचित कार्रवाई नहीं की है। लापरवाह चिकित्सक पर
कार्रवाई की मांग को लेकर मृतिका के परिजनों ने ज्ञापन सौंपा है। इस पर
एसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।
0 Response to "डॉक्टर की लापरवाही से हुई मुस्कान की मौत"
एक टिप्पणी भेजें