युवा कांग्रेस नेता संजय चौधरी सहित छह आरोपी गिरफ्तार
युवा कांग्रेस नेता संजय चौधरी सहित छह आरोपी गिरफ्तार
रतलाम। शंकर राठौड़ पर जानलेवा हमले में फरार चल रहे युवा कांग्रेस नेता संजय चौधरी सहित छह आरोपितों को शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोपहर बाद आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय ने सभी आरोपितों को 11 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर रखने के आदेश दिए हैं।
पुलिस के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपित संजय चौधरी व उसके साथी करमदी रोड पर जैन मंदिर के पास आए हुए हैं। सूचना पर माणकचौक थाना प्रभारी दिलीप राजोरिया के मार्गदर्शन में एसआइ शांतिलाल चौधरी व एएसआइ जेएस तोमर दल के साथ वहां पहुंचे व घेराबंदी कर आरोपित 35 वर्षीय संजय चौधरी पुत्र फकीरचंद्र चौधरी, 30 वर्षीय चमन राठौड़ पुत्र राजेश राठौड़ निवासी त्रिवेणी रोड, 28 वर्षीय अज्जू उर्फ अजय पुत्र जगदीश निवासी बरगुंडों का वास, 26 वर्षीय गौरव शर्मा पुत्र चंद्रप्रकाश शर्मा निावसी वीआइपी नगर, 36 वर्षीय जीवा उर्फ जितेंद्र राठौड़ पुत्र मोहनलाल राठौड़ व 38 वर्षीय पवन परमार पुत्र अंबाराम परामर निवासी रविदास चौक को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों को थाने ले जाने के बाद जिला अस्पताल में मेडिकल कराकर सभी न्यायालय में पेश किया गया।
आरोपितों को पकड़ने गए दल में प्रधान आरक्षक नरेंद्र चावड़ा, यूसुफ मंसूरी, तेजसिंह जगावत भी शामिल थे। आरोपितों की गिरफ्तारी पर एसपी गौरव तिवारी ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। घटना के तीन दिन बाद जिला प्रशासन, नगर निगम व पुलिस के दल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए त्रिपोलिया गेट का पास संजय चौधरी का आफिस व दुकानों को अवैध निर्माण बताकर तोड़ा था।
0 Response to "युवा कांग्रेस नेता संजय चौधरी सहित छह आरोपी गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें