बाल चिकित्सालय के नवीनीकृत भवन का किया शुभारंभ
प्रभारी मंत्री भदोरिया ने बाल चिकित्सालय के नवीनीकृत भवन का किया शुभारंभ
रतलाम। जिले के प्रभारी मंत्री ओ.पी.एस. भदोरिया ने रविवार को रतलाम के बाल
चिकित्सालय के नवीनीकृत भवन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक शहर चैतन्य काश्यप, पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, विधायक रतलाम ग्रामीण दिलीप मकवाना, जिला पंचायत प्रधान परमेश मईडा, कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी, निगमायुक्त सोमनाथ
झारिया आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम
द्वारा विशेष पहल करके जिला बाल चिकित्सालय का कायाकल्प कराया गया है। इस
अवसर पर प्रभारी मंत्री भदौरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि उस पुराने
समय में जनभागीदारी, जनसहयोग से बाल चिकित्सालय के निर्माण का अद्भुत
कार्य रतलाम में संपन्न हुआ था और अब जिला प्रशासन ने सराहनीय कार्य करते
हुए इसका कायाकल्प कर दिया है, इसके लिए कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम
बधाई के पात्र हैं। अब आधुनिक स्वरूप लिए बाल चिकित्सालय शहर के लिए बड़ी
सौगात है, उपलब्धि है।रतलाम में बाल चिकित्सालय में उल्लेखनीय कार्य किया गया है। यहां अब 65
ऑक्सीजन बेड बच्चों के लिए उपचार हेतु उपलब्ध है जो कि संभवत: प्रदेश के
किसी भी जिले से ज्यादा ही।
0 Response to "बाल चिकित्सालय के नवीनीकृत भवन का किया शुभारंभ "
एक टिप्पणी भेजें