
नशेड़ी बेटे ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
गुरुवार, 23 सितंबर 2021
Comment
नशेड़ी बेटे ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
24 घंटे में एक गिरफ्तार
आगर मालवा। जिले में चोरी का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक नशेड़ी बेटे ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। युवक ने नौकर के साथ मिलकर पिता को 5लाख की चपत लगा दी। हालांकि पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर मामले का पर्दाफाश करते हुए नौकर को गिफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी बेटा अब भी फरार दरअसल जिले के नलखेड़ा के चौक बाजार में नावेल्टी जनरल स्टोर्स के नाम से राजकुमार ओसवाल की एक शॉप है। बुधवार को दुकान में एक झोले में रखे 5 लाख रुपए और अन्य जरूरी दस्तावेज चोरी हो गया था। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने नलखेड़ा थाने में दर्ज कराई थी।दुकान में ही छुपा दि थी रकम, प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर एसपी राकेश कुमार सगर ने घटना का खुलासा किया। एसपी राकेश कुमार सगर ने बताया कि घटना को दुकान में काम करने वाले नौकर बबलू सूर्यवंशी और फरियादी के बेटे प्रांजल ने अंजाम दिया था। चोरी का माल फरियादी की दुकान में ही छुपा दिया था। पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने नौकर को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी बेटा अब भी फरार है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।
0 Response to " नशेड़ी बेटे ने अपने ही घर में चोरी की वारदात को दिया अंजाम "
एक टिप्पणी भेजें