किसानों की समस्याओं को लेकर पैदल यात्रा
शनिवार, 11 सितंबर 2021
Comment
किसानों की समस्याओं को लेकर पैदल यात्रा
परिवहन मंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन
जावरा । किसानों के लिए लड़ना सीखो, लड़ नहीं सकते हो तो किसानों के लिए बोलना सीखो, बोल नहीं सकते हो तो किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना सीखो, किसान नेता रामचंद्र धाकड़ और किसान नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ के नेत्रत्व मे दिल्ली मुंबई 8 लाइन कॉरिडोर पर किसानों को हो रही अनेकों समस्याओं को लेकर पैदल खेत सड़क दीवार यात्रा कल सुबह 9:00 बजे गांव चाहखेड़ी चंबल नदी न्यू पुलिया 8 लाइन से प्रारंभ होगी चार दिनों की पैदल यात्रा में सभी किसान पैदल चलकर जावरा पहुंचेंगे जहां 16/9/2021 को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को अपनी समस्याओ के निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपेंगे। नेताओ ने किसानों के इस यज्ञ में आहुति देने के लिए सभी किसान साथियों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर
खेत सड़क दीवार पैदल यात्रा को सफल बनाने की अपील की हे ।
0 Response to "किसानों की समस्याओं को लेकर पैदल यात्रा"
एक टिप्पणी भेजें