रतलाम नाके पर ट्राला पलटी खाया कोई जनहानि नहीं
शनिवार, 11 सितंबर 2021
Comment
रतलाम नाके पर ट्राला पलटी खाया कोई जनहानि नहीं
जावरा। रतलाम नाके पर एक ट्राला RJ 05 GA 8364 पलटी खा गया जिसमे कोई जनहानि नहीं हुई वहा उपस्थित लोगो के अनुसार उक्त ट्राले के ब्रेक फ़ेल हो गए थे उस वक़्त कोई गाड़ी पास से नहीं गुज़री वरना जान माल का नुकसान हो सकता था । उस ट्राले मे रस्सी भरी हुई थी जो रतलाम से लेकर आगरा जा रहा था ।
0 Response to " रतलाम नाके पर ट्राला पलटी खाया कोई जनहानि नहीं "
एक टिप्पणी भेजें