जैन मन्दिरो चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार
गुरुवार, 2 सितंबर 2021
Comment
जैन मन्दिरो चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार
मंदसौर जिले के 3 शातीर चोरो को किया गिरफ्तार
मंदसौर। अज्ञात बदमाशों द्वारा रायपुर थाना सालमगढ़
स्थित श्री आदिनाथ जैन श्वे. मूर्तिपूजक जैन मंदिर में चोरी की जिसमें
मूलनायक आदिनाथ जी शांतिनाथ जी नेमिनाथ जी तीनो भगवान के चांदी के सिक्के
नव अंग के 39 सिक्के एवं मूलनायक आदिनाथ भगवानजी के गादी के नीचे प्रतिमा
हटाकर 12 सिके चांदी के वजन 10 ग्राम व 7 मूलनायक भगवान का भंडार खोलकर
करीबन 40000 चालीस हजार की अनुमानित सिलक चोरी किये । तत्पश्चात अज्ञात
बदमाशों द्वारा भचुण्डला गांव में दलोट से प्रतापगढ़ मुख्य मार्ग के किनारे
स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर का ताला तोड़ मंदिर में प्रवेश कर
मूर्तियों के गले में पहने तीन हार चांदी के बजनी करीब 800 ग्राम व
दानपात्र को तोड़कर दान की हुई राशि लगभग 20000 बीस हजार रूपये चुरा कर ले
गए उक्त घटना पर थाना सालमगढ़ जिला प्रतापगढ़ पर प्र स 152/ 2021 व 153/
2021 धारा 457380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान किया गया ।
प्रकरण
में विशेष तकनिकी सहायता एवं मोके से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज एव घटना स्थल
का बीटीएस लिया जाकर कानि रमेश चन्द्र 328 साईबर सेल द्वारा बीटीएस का
गहनता से अनुसंधान किया गया। कानि, रमेश चन्द्र के तकनीकी सहयोग से गठीत
टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना में लिप्त अभियुक्त जिनको थाना
टाण्डा जिला धार मध्यप्रदेश के जंगलों में निवासरत आदिवासी क्षेत्र में
दबिश देकर 1 गोर्धनसिह पिता उदयसिंह जाति भील उम्र 26 साल निवासी धुन्धड़का
थाना दलोदा जिला मन्दसौर 2-राहुल पिता नागरसिंह जाति भील उम्र 21 साल
निवासी धुन्धडका थाना दलोदा जिला मन्दसौर 3 लालू पिता हकरु भील उम्र 23 साल
निवासी कम्माखेडी धुन्धडका थाना दलोदा जिला मन्दसौर को गिरफत मे लेते हुये
दोनों प्रकरणो मे पुछताछ गहनता से एव मनोवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने
पर मुल्जिमानो द्वारा जैन मन्दिर रायपुर एव जैन मन्दिर भचुण्डला में चोरी
करना स्वीकार किया। जिन्हें गिरफतार किया जाकर मशरुका माल बरामदगी हेतु
पुछताछ जारी है। पुछताछ के दौरान अन्य मामलों के भी खुलासे होने की
सम्भावना है।
0 Response to "जैन मन्दिरो चोरी करने वाले चोर गिरफ्तार"
एक टिप्पणी भेजें