जिले के अपराध समाचार
बुधवार, 1 सितंबर 2021
Comment
बस से गिरकर बालक की मौत
रतलाम के युवक की नदी में डूबने से मौत
रतलाम। नदी में नहाते समय एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो
गई। मृतक रतलाम के स्टेशनरोड थाना क्षेत्र अर्जुननगर का शादाब पिता मंजूर
खां (22) है। पुलिस थाना स्टेशनरोड ने मोहम्मद आशिक पिता अमीर मोहम्मद (35)
निवासी बजरंगनगर की सूचना पर मर्ग कायम किया है। बताते है कि रावटी के
पास रानीसिंग में मृतक शादाब मंजूर खां अर्जुननगर माही नदी स्टापडेप पर
नहाने गया था। नहाते समय पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
आलोट। थाना पुलिस ने केसुराम नामक व्यक्ति की मौत के मामले
में मर्ग कायम किया है। पुलिस के मुताबिक मृतक केसुराम की मौत संभवतया
हार्टअटैक या अन्य किसी बीमारी से हुई है। बहरहाल, आलोट थानापुलिस ने
कचरूलाल निवासी रावला मोहल्ला की सूचना पर मर्ग कायम किया है।
बस से गिरे बालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस थाना बाजना ने बस चालक के खिलाफ भादवि की धारा में अपराध दर्ज किया है।
बाजना। थाने के गांव सेरा मांडलिया में भंवरलाल खराड़ी के घर के सामने की है। पुलिस के मुताबिक बस के चालक के खिलाफ आरोप है कि उसने बस को तेजगति से चलाकर लापरवाहीपूर्वक ब्रेक लगाया और बस को आगे बढ़ा दिया जिससे दशरथ पिता हरीश (12) निवासी सेरा मांडलिया बस से नीचे गिर गया। पुलिस के मुताबिक बस से गिरने से आई चोटों के कारण बालक दशरथ की मौके पर ही मौत हो गई।
नाबालिग अगुवा
रतलाम और जावरा से दो नाबालिग के लापता होने पर पुलिस ने
अपहरण के अलग-अलग केस दर्ज किए है। रतलाम औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस के
मुताबिक एक युवती ने उसकी बहन को अगुवा कर लिए जाने के मामले में रिपोर्ट
दर्ज कराई है। फरियादिया को शक है कि उसकी बहन को युवक बहला फुसलाकर भगाकर
ले गया है। पुलिस ने संदेही युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कर कथित युवक
के साथ ही अपह्रता की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा जावरा औद्योगिक
क्षेत्र थाना पुलिस ने भी एक नाबालिग को भगाकर ले जाने के मामले में अज्ञात
के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक नाबालिग लडक़ी अपने घर पर थी
कि सुबह घर पर दिखाई नही दी। शक हैं कि 31 अगस्त की देररात को अज्ञात
व्यक्ति उसे बहला फुसला कर घर से भगाकर ले गया। पुलिस नाबालिग की तलाश में
जुटी है।
बाइक और बकरें चोरी
वाहन चोर फिर एक मोटर बाइक चोरी कर भाग निकले। मकान से
अज्ञात व्यक्ति दो बकरे भी चुरा ले गया। मोटरबाइक चोरी जाने के मामले में
माणकचौक थाना पुलिस ने राजेश पिता केवना कुमार निवासी बजाजखाना की रिपोर्ट
पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला धारा 379 भादवि में दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक परियादी राजेश बौराना की मोटरबाइक
बजाजखाना में घर के बाहर ही खड़ी थी कि 29 अगस्त की रात सवा दस बजे के लगभग
अज्ञात व्यक्ति मौका पाकर चुरा ले गया। घर के बाहर से बाइक नदारत पाकर
आसपास तलाश की लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया। बाद में फरियादी ने इसकी
सूचना माणकचौक थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात के
खिलाफ वाहन चोरी का अपराध दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
इसके अलावा रावटी थाना पुलिस ने भी चोरी का अपराध दर्ज
किया है। पुलिस के मुताबिक रावटी के सिंचाई कॉलोनी में सलमान पिता गुलाम
रसुल शेख का मकान है। सलमान ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 30 अगस्त की
दोपहर को अज्ञात दो व्यक्ति उसके मकान से दो बकरे चुरा ले गया। चोरी गए
बकरे पैंतालीस हजार कीमत के बताए जा रहे है।
0 Response to "जिले के अपराध समाचार"
एक टिप्पणी भेजें