दो लड़कों की पानी में डूबने से मौत
बुधवार, 8 सितंबर 2021
Comment
एक दर्दनाक हादसा आया सामने
दो लड़कों की पानी में डूबने से मौत
नीमच। मनासा थाना क्षेत्र के अल्हड़ ग्राम में आज शाम एक दर्दनाक हादसा सामने आया जहां तालाब में नहाने गए दो लड़कों की पानी में डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही मनासा पुलिस टीम मौके पर पहुंची ।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि अल्हड़ निवासी नितेश पिता हंसराज जाति गुर्जर निवासी अल्हड़ उम्र लगभग 15 वर्ष ओर आकाश पिता श्यामलाल साल्वी निवासी अलहेड गाव के पास क्रेशर के गद्दे मे नहाने गए थे, नहाने के दौरान एक बालक डूबने लगा तो उसे बचाने के लिए दूसरा बालक पानी में कूद गया दोनों ही बालक की डूबने से मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पानी से निकालकर पीएमके लिए अस्पताल भिजवाया। मनासा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच मे लिया हे।
0 Response to " दो लड़कों की पानी में डूबने से मौत "
एक टिप्पणी भेजें