
युवक कांग्रेस का हल्ला बोल
शुक्रवार, 3 सितंबर 2021
Comment
युवक कांग्रेस का हल्ला बोल
जिलाध्यक्ष समेत 60 कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज
मन्दसौर। मध्य प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती के
चलते जनता काफी परेशान हो रही है। जिसको लेकर अब कांग्रेस भी सड़कों पर उतर
आई है. इसी कड़ी में मंदसौर में शुक्रवार को यूथ कांग्रेस ने धरना
प्रदर्शन कर बिजली बिल की होली जलाई और सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ
जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 60 से अधिक कार्यकर्ताओं के
खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दरअसल, युवा कांग्रेस ने बढ़ते बिजली बिल के दामों और लगातार हो रही बिजली
कटौती को लेकर शहर के गोल चौराहे पर हाथों में तख्तियां लेकर सरकार
के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया. जिसके बाद रैली के रूप में एमपीईबी
कार्यालय पहुंचकर वहां घेराव करने की कोशिश की. यहां पुलिस के रोकने पर
कांग्रेस कार्यकर्ताओं जमकर सरकार के खिलाफ नारे लगाए।
यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 60 से अधिक कांग्रेस
कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष समेत
15 कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस ने नामजद एफआईआर भी दर्ज की है. कोरोना
काल में धारा 144 का उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत वायडी नगर थाने में
मामला दर्ज हुआ।
0 Response to "युवक कांग्रेस का हल्ला बोल"
एक टिप्पणी भेजें