दो दिन से नहीं हो पा रही डेंगू की जांच
किट खत्म, दो दिन से नहीं हो पा रही डेंगू की जांच
सैलाना नगर परिषद कर्मचारी की डेंगू से मौत
रतलाम। जिले व शहर में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, इधर किट के अभाव में दो दिन से जिला अस्पताल में एलायजा टेस्ट नहीं हो रहा है। बुखार के मरीज जिला अस्पताल, निजी अस्पतालों में भी मरीज बढ़ रहे हैं।
आज किट आने की संभावना है, इसके बाद जांच शुरू हो जाएगी। निजी अस्पतालों में डेंगू के पांच मरीज मिले हैं, जिनका उपचार चल रहा है। निजी अस्पतालों में किट जांच के आधार पर ही डेंगू का उपचार हो रहा है, जबकि डेंगू की पुष्टि एलाइजा टेस्ट रिपोर्ट से मानी जाती है। जिला अस्पताल में ही यह सुविधा है। इस साल अब तक जिले में डेंगू 202 मरीज मिल चुके हैं। इनमें शहर के सर्वाधिक 130 हैं। नए पांच मरीजों के बाद संदिग्धों की संख्या 50 पहुंच गई है। सैलाना में आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे के दौरान डेंगू, मलेरिया की जांच का प्रशिक्षण दिया गया। रोकथाम व बचाव के सर्वे चल रहा है। मलेरिया विभाग की एंटी लार्वा टीम फागिंग और लार्वा नष्ट कराने के में लगी है। शहर में नगर निगम के साथ मलेरिया विभाग फागिंग करा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी डा. प्रमोद प्रजापति ने बताया कि एलाइजा टेस्ट की किट खत्म होने के कारण दो दिन से जांच नहीं हुई। आज अगर किट के दो सेट मिलने पर करीब 200 टेस्ट हो सकेंगे। बारिश का पानी जमा होने से मच्छर पनप रहे हैं।
0 Response to " दो दिन से नहीं हो पा रही डेंगू की जांच"
एक टिप्पणी भेजें