-->

Featured

Translate

समस्याओं के निराकरण के लिये एक मांग पत्र दिया
f

समस्याओं के निराकरण के लिये एक मांग पत्र दिया


                       नगर की समस्याओ को लेकर नगर पालिका अधिकारी से मिले दसेड़ा 

                                                                             


  
जावरा  पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल दसेड़ा ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति दुर्गा बामनियां का नगर पालिका पदस्थापना पर जावरा नगर की जनता की ओर से स्वागत वंदन अभिनंदन करते हुए नगर की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिये एक मांग पत्र नगर पालिका कार्यालय में जाकर दिया जिसमें प्रमुख रूप से पिछले 06 माह से लगभग 800 नामांतरण प्रकरण पेंड़िग हैं नामांतरण प्रकरण का शीघ्र निराकरण प्रधानमंत्री आवास की नवीन ड़ी.पी.आर 300 हितग्राहीयों की नगर पालिका ने राज्य शासन को प्रेषित करी शीघ्र स्वीकृति करवाने के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना की बकाया राशि शीघ्र हितग्राहीयों के खाते में ट्रांसफर करे पिछले 02 वर्षो से लगभग 300 आवेदन आवासीय पट्टों के नगर पालिका में जमा हैं उनको आॅनलाईन पोर्टल पर चडाने की व्यवस्था करें। हाथीखाना पुलियां का कार्य पूर्ण हो गया है। पुलिया पर तुरऩ्त आवागमन चालु करें। डेंगू और मलेरियां का भयंकर प्रकोप के मद्देनजर शहर में सुबह शाम किट़नाश्क दवाईयों का छिड़काव करावें नगर पालिका द्वारा स्वीमिंग पुल का निर्माण पुरा हो गया उसको तुरन्त लोकार्पण कराकर जनता को समर्पित करने के साथ-साथ पिछले चार वर्षो से जावरा नगर पालिका पिलियाखाल सौन्द्रीयकरण योजना स्वीकृति के लिए प्रयासरत थी योजना स्वीकृति हो गई तुरन्त कार्य प्रारम्भ कराकर जावरा शहर की जनता को बड़ी सौगात प्रदान करें। शहर में चलने वाली कचरा गाड़ियो व पुजन सामग्री गाड़ी के संबंध में जावरा नगर के कई हिस्सों से गृहणियों को परेशानियां आ रही हैं तुरन्त उनकी शिकायतो को दूर करने की व्यवस्था करें।

वर्ष 2019 दिस्मबर में स्वीकृत विकास कार्य खिड़की दरवाजा से सुभाष चैपड़ा के मकान तक सीमेंट कांक्रीट, वार्ड़ क्रं. 02 अस्तबल मैदान में सीमेंट कांक्रीट, वार्ड़ क्रं. 08 नई ट़ंकी के पास इमामबाड़ें से कंट्रोल तक, बरगुण्ड़ापूरा कंट्रोल से तालनाका चैराहा तक, जीत होटल से खिड़की दरवाजा तक नाली निर्माण, रेस्ट हाउस रोड़ ड़ामरीकरण, तालनाका दुकानों के पीछे सीमेंट कांक्रीट़, गाड़ीखाना में सीमेंट कांक्रीट रोड़, गाड़ीखाना में अधूरी नाली निर्माण को पूरा करना, नीमचैक में कवर्ड़ नाली निर्माण, तालनाका बस स्टेण्ड़ से महेन्द्र नगर तक नाली निर्माण, कोर्ट बगीचे से में योगाहाॅल निर्माण, दादावाड़ी से सेजावता पुलिया तक दोनो तरफ सीमेंट कांक्रीट़, बोहरा बाखल में दोनो साईड़ों में सीमेंट कांक्रीट़, शुक्रवारियां के दोनो साईड़ों में सीमेंट कांक्रीट़, अजमेरी गेट से भीमाखेडी चैराहा तक स्वीकृत सीमेंट कांक्रीट रोड़ का निर्माण शीघ्र चालू करवाना।
शहर में बारीश के समय निम्न स्थानो पर पानी भराने की समस्याओं से मुक्ति के लिये निम्न कार्य पुरानी धानमण्ड़ी में बंशी पोरवाल से मस्जिद तक सीमेंट कांक्रीट, महात्मा गांधी की मूर्ति से सब्जी मण्ड़ी चैराहा तक सीमेंट कांक्रीट, स्टेशन रोड़ संजय शर्मा के मकान से मस्जिद तक सीमेंट कांक्रीट, स्टेशन रोड़ गुरूद्धार से रेलवे फाटक तक ड़ामरीकरण, इकबाल गंज में नासीर चाचा के मकान से पायल होटल तक सीमेंट कांक्रीट, अजमेरी गेट चैराहा से रपट रोड़ सीमेंट कांक्रीट कार्य, जुलाहपूरा साबुन वाली गली में नाली, सुतारीपूरा में ड़ामरीकरण, मीनापुरा स्कूल के पीछे नाली, मीनापुरा स्कूल के पीछे सीमेंट कांक्रीट कार्य उक्त निर्माण कार्यो की शीघ्र तकनिकी स्वीकृति कराकर टेण्ड़र जारी कराने की कृपा करें।

0 Response to "समस्याओं के निराकरण के लिये एक मांग पत्र दिया"

एक टिप्पणी भेजें

Ads on article

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article