
तेज बारिश ने शहर की तमाम सडक़ों को पानी में डुबो दिया
रविवार, 19 सितंबर 2021
Comment
तीन घण्टे में दो इंच बरसा पानी
सुबह छ: बजे खोले ढोलावाड के दो गेट,अब तक कुल 36 इंच
रतलाम। तेज बारिश ने शहर की तमाम सडक़ों को पानी में डुबो दिया है। न्यूरोड पर एक से डेढ फ़ीट पानी भरा हुआ है। यही हाल दो बत्ती इलाके का है। तमाम नदी नाले उफान पर है। शहर की निचली बस्तियों में भी पानी घुसने की खबर है। आधी रात के बाद शुरू हुई मूसलाधार बारिश समाचार लिखे जाने तक जारी है। बारिश की गति इतनी तेज थी कि तीन घण्टे में ही दो इंच पानी बरस गया। ढोलावाड जलाशय में पानी की आवक बढने से सुबह छ: बजे डैम के दो गेट खोल दिए गए। बीते चौबीस घण्टों में कुल तीन इंच बारिश दर्ज की गई है। रतलाम में अब तक कुल 36 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग के आंकडों के मुताबिक रतलाम में रविवार सुबह समाप्त हुए चौबीस घण्टों में कुल 3 इंच बारिश दर्ज की गई है। इसे मिलाकर अब तक कुल 36 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है। हांलाकि बारिश का यह आंकडा पिछले साल इसी अवधि की बारिश से करीब ढाई इंच कम है। वैसे बारिश का यह आंकडा औसत आंकडे को पार कर चुका है। इस अवधि तक रतलाम की औसत बारिश 34 इंच मानी जाती है। इस लिहाज से अब तक औसत से दो इंच अधिक बारिश हो चुकी है। पूरे जिले की बात की जाए तो जिले में बीते 24 घण्टों में औसतन डेढ इंच बारिश हुई है। इसे मिलाकर जिले में अब तक कुल 36 इंच औसत बारिश हो चुकी है। पूरे जिले में बीते 24 घण्टो में सर्वाधिक बारिश रतलाम में ही हुई है।
भारी बारिश की वजह से दीवार टूटी --न्यू रोड पर कई दुकानों और मकानों में पानी घुस गया। न्यूरोड पर स्थित एक शोरुम के तलघर में रखा सारा सामान पानी में तैरता दिखाई दिया। अजंता टाकीज क्षेत्र की पुलिस लाइन के तमाम घरों में पानी घुस गया। यहां तक कि पुलिस अधिकारियों के बंगले भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके। इन बंगलों में भी पानी घुसा और इस पानी को निकालने में खासी मशक्कत करना पडी।
कलेक्टर एसपी ने जलभराव का किया अवलोकन -- शहर के नालों में आए उफान और कई इलाकों में हुए जलजमाव का जायजा लेने कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी गौरव तिवारी ने भी पूरे शहर का भ्रमण किया। दोनो अधिकारियों ने कोजीपुरा सैरानीपुरा इत्यादि क्षेत्रों से गुजरने वाले नाले का अवलोकन किया। इसके साथ ही दोनो अधिकारी हनुमानताल भी पंहुचे,जहां उन्होने गणपति विसर्जन के लिए नगर निगम द्वारा की गई मूर्ति संग्र्रहण व्यवस्था को भी देखा। इस मौके पर निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया भी मौजूद थे।
0 Response to "तेज बारिश ने शहर की तमाम सडक़ों को पानी में डुबो दिया"
एक टिप्पणी भेजें