गुजरात के बाद क्या मध्य प्रदेश की हे बारी
रविवार, 12 सितंबर 2021
Comment
गुजरात के बाद क्या मध्य प्रदेश की हे बारी, क्या बदले जाएंगे चौहान
कांग्रेस बोली- मिलेगा नया सीएम
भोपाल। गुजरात के सीएम विजय रुपाणी के इस्तीफे के साथ ही मध्य प्रदेश में
भी सियासी हलचलें शुरु हो गई है।गुजरात के बहाने कांग्रेस ने सीएम शिवराज
पर हमला बोला है। कांग्रेस कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि अब अगला नंबर
मध्य प्रदेश का है। प्रदेश को जल्दी ही नया मुख्यमंत्री मिलेगा। सलूजा ने
ट्वीट कर कहा, “उत्तराखंड , कर्नाटक के बाद अब गुजरात के सीएम का भी लिया
इस्तीफ़ा… अगला नंबर अब मध्यप्रदेश का…. जल्द ही प्रदेश को मिलेगा नया
मुख्यमंत्री…”।
आपको बता दें गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के इस्तीफे से पहले
उत्तराखंड और कर्नाटक के मुख्यमंत्री को बीजेपी ने हटा दिया था। उत्तराखंड
और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों के चेहरे बदलने के बाद मध्य प्रदेश में भी
नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म था। इसके दो स्पष्ट संदेश हैं, पहला यह कि बीजेपी में उसी नेता की जगह रहेगी जो
पार्टी को चुनावी जीत दिलाने का दम रखता हो और दूसरा ये कि पार्टी का
नेतृत्व संगठन के काम पर बहुत बारीक़ नज़र रखे हुए है.पार्टी के लिए नेताओं को हटाने का एक फ़ायदा ये भी होता है कि बाकी
नेताओं को ये संकेत जाता है कि यदि वो गलती करेंगे तो उन्हें भी हटाया जा
सकता है. दूसरा ये भी संदेश जाता है कि कोई एक नेता सीएम बन गया है तो इसका
मतलब ये नहीं है कि बाकी नेताओं के लिए मौके ख़त्म हो गए हैं. पार्टी ने
बाकी सभी नेताओं को भी ये संदेश दिया है कि सिर्फ़ उन्हीं नेताओं की ही जगह
है जो पार्टी को चुनाव जिता सकते हैं।
0 Response to "गुजरात के बाद क्या मध्य प्रदेश की हे बारी"
एक टिप्पणी भेजें