प्रदेश के कई जिलो मे बारिश का कहर
प्रदेश के कई जिलो मे बारिश का कहर
आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला व एक पुरुष की मौत
रतलाम । जिले में पिछले 2 दिनों से हो रही
बारिश से नदी, नाले उफान पर है। ऐसे में लोग भी लापरवाही करने से बाज नही आ
रहे है । ताजा मामला सामने आया है रतलाम जिले के शिवपुर गाँव का जहाँ
सवारी बस को ड्राइवर अपनी जान जोखिम में डाल कर कुड़ेल नदी के बहते पानी से
पुलिया क्रॉस कर रहा था ।उसी समय बस पुलिया से नीचे उतर गई, गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दिनों से जारी तेज बारिश का कहर
देखने को मिल रहा है।। बीते दो दिनों में दो अलग अलग स्थानों पर आकाशीय
बिजली गिरने से एक महिला व एक पुरुष की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,रिंगनोद थाना क्षेत्र के
ग्र्राम सेतपुर के पास एटलेन प्रोजेक्ट पर काम करने वाला राधा किशन पिता
पीरुलाल माली 30 वर्ष नि.बेगमपुरा जावरा एटलेन पर काम कर रहा था। शाम करीब
छ: बजे अचानक आकाश में बिजली चमकी और यह बिजली सीधे राधाकिशन पर गिरी। उसकी
मौके पर ही मौत हो गई। रिंगनोद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम किया है।
आकाशीय बिजली गिरने की दूसरी घटना बिलपांक थाना क्षेत्र के ग्र्राम खान्दनपाडा में हुई,जहां मीराबाई पति ईश्वरलाल निनामा 40 बिजली का शिकार बन गई। मीराबाई पर बुधवार रात करीब साढे आठ बजे बिजली गिरी जिसकी सूचना पुलिस को गुरुवार को मिल पाई।
नीमच जिले में गुरूवार रात से बारिश का दौर शुरू है। शुक्रवार को भी जिले में झमाझम व जोरदार बारिश हुई। बारिश का यह क्रम खबर लिखे जाने तक जारी था। जिले में मानसून मेहरबान दिखाई दे रहा है। देर रात से हो रही तेज बारिश से मनासा क्षेत्र के कई गांव में जल भराव की स्थिति पैदा हुई है। अल्हेड गांव के घरों में भी पानी घुसने के समाचार मिले हैं। नीमच जिले में अभी भी बारिश का दौर जारी है। नदी-नाले उफान पर आने की कगार पर हैं।
0 Response to " प्रदेश के कई जिलो मे बारिश का कहर "
एक टिप्पणी भेजें