साइबर चोर ने वकील को लगाई हजारो की चपत
वकील हुए हजारो रूपये की ठगी का शिकार
जावरा। इंटरनेट पर लोगों की निर्भरता कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते पहले से ज्यादा हो गई है। ऑनलाइन शॉपिंग करनी हो या फिर किसी के खाते में पैसे भेजने हो इन सबके के लिए हम इंटरनेट बैंकिंग या फिर ऑनलाइन पेमेंट एप्स का सहारा लेते हैं। इंटरनेट पर साइबर ठगों का जाल है जिसके चंगुल में फंसकर अक्सर लोग फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। सूत्रो के अनुसार ऐसा ही मामला आज आलोंट मे हुआ पेशे से एक वकील ही क्रेडिट कार्ड एक्टिव करवाने के नाम पर हजारो रूपये की ठंगी का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार आलोट थाना क्षेत्र अंतर्गत निवासी पेशे से वक़ील शिवनारायण पिता वरदींचद सोलंकी उम्र 70 साल के मोबाईल पर किसी अज्ञात बदमाश ने कॉल कर उनके बंद क्रेडिट कार्ड एक्टिव करने कहकर उनके नम्बर पर आये ओटीपी को मांग कर उनके खाते से 99 हजार रूपये अधिक राशि निकाल कर ठंगी को अंजाम दे दिया। इस दौरान शिवनारायण को अपने साथ ठंगी एहसास हुआ तो उन्होंने अपने बेटे को बताया। जिसके बाद दोनों आलोट थाने पहुंचे और पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने शिवनारायण की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
0 Response to "साइबर चोर ने वकील को लगाई हजारो की चपत "
एक टिप्पणी भेजें