इन छोटे-छोटे किचन हैक्स से बढ़ सकती है परिवार की इम्यूनिटी
इन छोटे-छोटे किचन हैक्स से बढ़ सकती है परिवार की इम्यूनिटी
1. अपने खाने में 6 तरह के स्वाद शामिल करें-
आयुर्वेद में 6 तरह के स्वाद का जिक्र किया गया है और ये बहुत जरूरी है कि आप अपने खाने में इन सभी 6 तरह के स्वाद को शामिल करें। आयुर्वेदिक डाइट का कॉन्सेप्ट ही यही है कि आप अपनी थाली में ऐसे स्वाद रखें-
- खट्टा
- मीठा
- तीखा
- नमकीन
- कड़वा
- कषाय (कसैला- Astringent)
2. बेसिक इंग्रीडिएंट्स की अहमियत न भूलें-
भारतीय खाने को बनाने का तरीका और मसाले सभी अलग होते हैं और इसलिए ये जरूरी है कि आप बेसिक्स से अलग न हटें। ऑलिव ऑयल हेल्दी जरूर है, लेकिन अगर आप ठीक से इसके बारे में जानेंगे तो ऑलिव ऑयल में कोई भी चीज़ फ्राई करना सही नहीं होगा। ऐसे ही अपने खाने में हल्दी, घी, साली मिर्च, जीरा, लौंग और तिल को मिलाएं। ये सभी इंग्रीडिएंट्स आपके वात, पित्त, कफ को बैलेंस करने में मदद करेंगे। ये खाने में पर्याप्त न्यूट्रिशन की मात्रा रखते हैं।
3. खाना पकाते समय सब्सटिट्यूट्स का ध्यान रखें-
अगर आप कोई चीज़ बहुत ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो उसके एवज में क्या इस्तेमाल किया जा सकता है वो भी ध्यान रखें। उदाहरण के तौर पर अगर आप गरम मसाले का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं तो उसके एवज में भुने हुए और कुटे हुए मसाले इस्तेमाल करें। आप खड़ा गरम मसाला भूनकर कूट लें और उसे इस्तेमाल करें। ये ज्यादा स्वादिष्ट और खुशबूदार भी होगा और साथ ही साथ ये आपके लिए ज्यादा हेल्दी ऑप्शन होगा। कुटा हुआ मसाला बाज़ार से आने वाले मसाले की तुलना में कम लगता है।
4. खाते समय ध्यान भटकने न दें-
ये सुनने में तो बहुत ही छोटा सा ट्रिक लगता है, लेकिन असल में ये बहुत जरूरी ट्रिक है। अगर आपका ध्यान खाना खाते समय इधर-उधर भटकता रहेगा तो आप खाना चबाने में ज्यादा फोकस नहीं रख पाएंगे। खाना खाते समय टीवी देखना, फोन चलाना आदि खराब आदते हैं जिसकी वजह से हम अपना खाना सही तरह से चबा नहीं पाते हैं और इसके कारण हमारा डाइजेशन भी खराब होता जाता है। इसलिए जितनी भी देर खाना खाएं उतनी देर डिस्ट्रैक्शन से दूर रहें।
0 Response to "इन छोटे-छोटे किचन हैक्स से बढ़ सकती है परिवार की इम्यूनिटी"
एक टिप्पणी भेजें