तालाब में नहाने गए दो युवकों की मौत
बुधवार, 15 सितंबर 2021
Comment
तालाब में नहाने गए दो युवकों की मौत
सैल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए
नीमच।
शहर के ग्वालटोली क्षेत्र में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय वाटिका के
तालाब में बुधवार को दो युवक डूब गए। युवकों के डूबने की सूचना पर मौके पर
लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। नीमच सिटी पुलिस व गोताखोर भी मौके पर
पहुंचे थे। एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवकों को बाहर निकाला गया।
इसके बाद उन्हें तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के उपरांत मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों युवक सैल्फी लेने के चक्कर में गहरे पानी में चले गए थे। जहां वे डूबने लगे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार तालाब में डूबने से देव पिता शिवजी भील उम्र 17 व विशाल पिता अमर सिंग उम्र 18 की मौत हुई है। पुलिस शव का पीएम करा रही है। पीएम के उपरांत शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
0 Response to "तालाब में नहाने गए दो युवकों की मौत"
एक टिप्पणी भेजें