मरीज के परिजनों पर जुनियर डॉक्टरों ने बरसाएं लाठी डंडे
बुधवार, 22 सितंबर 2021
Comment
मरीज के परिजनों पर जुनियर डॉक्टरों और स्टाफ ने बरसाएं लाठी डंडे
रतलाम। मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ और विवाद यहां तक पंहुच गया कि जुनियर डॉक्टरों और स्टाफ के कर्मचारियों ने मरीज के परिजनों की पिटाई कर दी।रतलाम मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में मंगलवार को मरीज के परिजनों और जूनियर डॉक्टरों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि मेडिकल कॉलेज के जुनियर डॉक्टरों और स्टूडेंट ने हॉकी और डंडों से मरीज के परिजनों की पिटाई कर दी। मामले की शिकायत लेकर मरीज के परिजनों ने औद्योगिक क्षेत्र थाने में शिकायत की । सूत्रों के अनुसार सैलाना के एक रोगी का उपचार रतलाम के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मरीज की रिपोर्ट में डेंगू पॉजिटिव आने की वजह से उसे मेडिकल कॉलेज के वार्ड में भर्ती हैं। वार्ड में आने और जाने की बात को लेकर ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टरों से सोमवार रात विवाद हो गया था। लेकिन मंगलवार को जूनियर डॉक्टर और कुछ स्टूडेंट ने हॉकी और डंडों से अचानक हमला कर दिया। मरीज के परिजनों से हुई मारपीट का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।
0 Response to "मरीज के परिजनों पर जुनियर डॉक्टरों ने बरसाएं लाठी डंडे"
एक टिप्पणी भेजें