
रेलवे ओवरब्रिज को मिली प्रशासकीय स्वीकृति
गुरुवार, 2 सितंबर 2021
Comment
रेलवे ओवरब्रिज को मिली प्रशासकीय स्वीकृति
1445.88 लाख की लागत से बनेगा क्रॉसिंग ब्रिज

आलोट। विधानसभा
क्षेत्र आलोट अंतर्गत आलोट ताल मार्ग पर स्थित फाटक समपार क्रमांक 20
हेतु आखिरकार लंबे समय के बाद प्रशासकीय स्वीकृति वित्त मंत्रालय से लोक
निर्माण विभाग को मिल गई है क्षेत्रीय विधायक मनोज चावला ने बताया कि रेलवे
ओवरब्रिज की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहा था
लेकिन सरकार गिरने और कोरोना काल के कारण वित्तीय स्थिति सही नहीं होने के
कारण इसकी प्रशासकीय स्वीकृति नहीं हो पा रही थी इसके लिए उन्होंने
मुख्यमंत्री को कई बार पत्र के माध्यम से , विधानसभा प्रश्न के माध्यम से ,
याचिकाओं के माध्यम से प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने के संबंध में ध्यान
आकर्षित किया था । 1445.88 लाख की लागत से बनने वाले इस क्रॉसिंग ब्रिज से
ताल आलोट मार्ग एवं आसपास के क्षेत्रों से आने वाले वाहनों को सुगमता
मिलेगी और लगने वाले लंबे जाम से राहत भी मिलेगी । विधायक चावला ने कहा है
कि ब्रिज निर्माण निर्माण होने से निश्चित ही आलोट के विकास के लिए गति
मिलेगी । प्रशासकीय स्वीकृति होने और शीघ्र ही इसकी निविदा आमंत्रित होकर
कार्य सेतु विभाग द्वारा शुरू कर दिया जाएगा । ओवरब्रिज स्वीकृति से
क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है और इस कार्य के लिए सभी ने शुभकामनाए
प्रेषित की है ।
0 Response to " रेलवे ओवरब्रिज को मिली प्रशासकीय स्वीकृति"
एक टिप्पणी भेजें