मैनेजर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार
शनिवार, 4 सितंबर 2021
Comment
उज्जैन लोकायुक्त टीम ने की मन्दसौर में कार्यवाही
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का मैनेजर रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
मन्दसौर। सेंट्रल
बैंक ऑफ इंडिया शाखा संधारा जिला मंदसौर के मैनेजर हनुमान बेरवा को
लोकायुक्त उज्जैन की टीम द्वारा 25 हज़ार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों
गिरफ्तार किया है आवेदक चंद्रशेखर नागर निवासी संधारा जिला मंदसौर ने
दिनांक 31/8/21 को लोकायुक्त संगठन उज्जैन में पुलिस अधीक्षक श्री
शैलेन्द्र सिंह चौहान से शिकायत की थी कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा
संधारा जिला मन्दसौर के बैंक मैनेजर हनुमान बेरवा ने उसके चाचा मुकेश नागर
के KCC खाते में बचे रुपये निकालने ओर उनकी खाद बीज की दुकान की OD क्रेडिट
लिमिट बनाने के लिए 40 हज़ार रुपये रिश्वत की मांग की है। शिकायत पर पुलिस
अधीक्षक श्री चौहान ने कार्यवाही हेतु संगठन के निरीक्षक राजेंद्र वर्मा को
निर्देशित किया।जिस पर से आज दिनांक 4/9/21 को पुलिस अधीक्षक श्री चौहान
के निर्देशन में एक ट्रैप आयोजित किया गया। आरोपी हनुमान बेरवा को
लोकायुक्त उज्जैन के निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा व टीम आर. संजय,सुनील
परसाई, विशाल व उमेश द्वारा आवेदक से 25 हज़ार रिश्वत लेते बैंक में उसके
रुम में रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
0 Response to " मैनेजर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार "
एक टिप्पणी भेजें