सिंगोली क्षेत्र में उमड़ा आदिवासियों का सैलाब
1500 से ज्यादा वाहनों में 5 राज्यों से आए समाजजन
शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर जताया आक्रोश
नीमच। सिंगोली क्षेत्र में गत दिनों एक आदिवासी युवक को दबंगों ने लाठी-डंडों से पीटकर व
पिकअप के पीछे बांधकर रस्सी से घसीटा था। इसके बाद उक्त युवक कन्हैयालाल
की मौत हो गई थी। इसी बात से गुस्साएं समाजजनों ने रविवार को जिला मुख्यालय
सहित सिंगोली में प्रदर्शन किया। सिंगोली क्षेत्र में उमड़ा आदिवासियों का
सैलाब करीब 1500 से ज्यादा वाहनों से यहां पहुंचा। कन्हैयालाल की मौत से
गुस्साएं 5 राज्यों से आए समाजजनों ने शासन व प्रशासन के खिलाफ जमकर आक्रोश
व्यक्त किया। भीम आर्मी व जयेश आदिवासी संगठन के लोगों ने जिला मुख्यालय
पर भी प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया। इस पर सिंगोली थाना अधिकारी रमेश चंद
डांगी ने हर एक सवालों का जवाब देते हुए कहा कि पुलिस ने किसी भी तरीके से
आरोपियों को बचाने का प्रयास नहीं किया और जो वैधानिक कार्रवाई होना चाहिए
उस तरह की कार्रवाई की गई है।
पुलिस कार्रवाई से आदिवासी संतुष्ठ नहीं, घटना में 8 नहीं 20 से ज्यादा लोग थे शामिल- सिंगोली क्षेत्र के ग्राम बांणदा में प्रदर्शन के दौरान जय युवा आदिवासी
शक्ति संगठन के नेता डॉक्टर हीरालाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि हम
पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ठ नहीं है। मृतक कन्हैयालाल की मौत के पीछे 8
नहीं करीब 15 से 20 लोग शामिल है। मृतक के परिजनों को शासन 2 करोड़ रूपये का
मुआवजा दें। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से अनुसूचित जाति जनजाति एवं
अल्पसंख्यक एकता मंच गुजरात के कार्यकर्ता एडवोकेट नरेंद्र परमार, राजस्थान
आदिवासी संगठन कार्यकर्ता पुष्पा मीणा उदयपुर, गुजरात आदिवासी समाज संगठन
कार्यकर्ता प्रवीण पारगी, राजस्थान आदिवासी टीमली स्टार उपाध्यक्ष दिव्या
अहारी सहित मध्य प्रदेश सहित महाराष्ट,ª गुजरात, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से
आए समाजजन मौजूद थे।
0 Response to "सिंगोली क्षेत्र में उमड़ा आदिवासियों का सैलाब"
एक टिप्पणी भेजें